YRKKH Twist: शो में हुआ दुल्हन का हेर-फेर, रूही की इच्छा ऐसे होगी पूरी
TV Sep 20 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा-अरमान की शादी में आई मुसीबत
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर रोज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा और अरमान की शादी में कुछ न कुछ अड़चन आ रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मनीष करेगा यह अहम काम
अब शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा, अरमान से शादी करने के लिए मना कर देती है। ऐसे में मनीष उसे याद दिलाएगा कि अरमान उससे बहुत प्यार करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
यह शख्स करेगा अभीरा को ब्लैकमेल
इसके बाद मनीष की बातें सुनकर अभीरा को भी यकीन होगा कि उसे शादी कर लेनी चाहिए। इसी बीच विद्या, अभीरा को अरमान के नाम से ब्लैकमेल करेगी। वो शादी न होने की हर कोशिश करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को खरी खोटी सुनाएगा यह शख्स
विद्या कहेगी कि तुम अरमान से शादी करने के बाद कभी खुश नहीं रह पाओगी। हालांकि, अभीरा इन बातों पर ध्यान नहीं देगी और अपनी शादी के लिए तैयार हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
दुल्हन के रूप में नजर आएगी अभीरा
इसके बाद अभीरा दुल्हन के रूप में तैयार होकर शादी के मंडप में पहुंच जाएगी, लेकिन अरमान वहां पर दिखाई नहीं देगा। यह देखकर सब लोग परेशान हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही का प्लान होगा सफल
दूसरी ओर रूही अपनी प्लानिंग के तहत अरमान को दूसरी शादी के मंडप पर ले जाएगी। इसके बाद रूही खुद दुल्हन बनकर बैठ जाएगी और अरमान से शादी कर लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
अरमान का ना आने पर अभीरा दुखी हो जाएगी और फूट-फूटकर रोने लगेगी। वहीं रूही की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अरमान क्या फैसला लेगा।