Hindi

कौन है यह AI सुपरस्टार, जो लेगा Bigg Boss 18 में हिस्सा?

Hindi

सलमान खान करेंगे बिग बॉस 18 को होस्ट

'बिग बॉस' का 18वां सीजन जल्द ऑन एयर होने वाला है, जिसे सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहा है कि इस शो में कौन से कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह AI सुपरस्टार लेगा 'बिग बॉस 18' में हिस्सा

खबरों के मुताबिक, 'बिग बॉस 18' में भारत की पहली एआई सुपरस्टार नैना हिस्सा लेने वाली है। हालांकि, अभी तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मेटा लैब्स (AML) की क्रिएटर हैं नैना

नैना अवतार इंडिया की पहली वर्चुअल इन्फ्लुएंसर हैं। वो मेटा लैब्स (AML) की क्रिएटर हैं। उन्हें 2022 में AI की मदद से तैयार किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं नैना?

आपको बता दें नैना इंडिया की पॉपुलर इन्फ्लुएंसर्स हैं। नैना उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 168,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से मुंबई आई हैं नैना

नैना का सपना एक्टिंग है और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए नैना मुंबई आई हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि 'बिग बॉस 18' में नैना के आने से कितना धमाल मचता है।

Image credits: Social Media
Hindi

यह लोग लेंगे शो में हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नैना के अलावा शोएब इब्राहिम, समीरा, निया शर्मा, डॉली चायवाला, दलजीत कौर, दीपिका आर्या, सुरभि ज्योति, कनिका मान, जैसे सेलेब्स का नाम फाइनल हो गया है।

Image credits: Social Media

झनक या अनुपमा, कौन सा शो बना TRP में नंबर 1? देखें पूरी लिस्ट

TV के ऐड से करोड़ों कमाती हैं यह हसीनाएं, चौथा नाम देख हो जाएंगे हैरान

YRKKH TOOFAAN: अभीरा नहीं धोखे से अरमान संग शादी करेगा यह शख्स

फिनाले से पहले ही सामने आया Khatron Ke Khiladi 14 के विनर का नाम