Hindi

फिनाले से पहले ही सामने आया Khatron Ke Khiladi 14 के विनर का नाम

Hindi

मुंबई में शूट हुआ KKK का ग्रैंड फिनाले

रोहित शेट्टी का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' ग्रैंड फिनाले के करीब आ गया है। हाल ही में इसका ग्रैंड फिनाले का एपिसोड मुंबई में शूट हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से फैंस हुए हैरान

ऐसे में फिनाले के टेलीकास्ट होने से पहले ही इसके विनर का नाम लीक हो गया, जिससे फैंस शॉक रह गए।

Image credits: Social Media
Hindi

यह शख्स बना शो का विनर

खबरों के मुताबिक करणवीर मेहरा शो के विनर बन गए हैं। ऐसे में शो की तरफ से उन्हें कई हैंपर्स और चमचमाती ट्रॉफी मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से गशमीर के फैंस हुए परेशान

करणवीर ने गशमीर महाजनी को पीछे करके शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ऐसे में गशमीर महाजनी के फैंस का दिल बुरी तरह से टूट गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन लोगों के बीच हुआ था फाइनल मुकाबला

आपको बता दें अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, गशमीर महाजन, करणवीर मेहरा, सुमोना चक्रवर्ती और नियती फतनानी के बीच खतरों के खिलाड़ी के फिनाले का मुकाबला हुआ।

Image credits: Social Media

इस हफ्ते इन 6 शोज में मचेगा खूब हंगामा, आएंगे यह TWIST

KaiseMujheTumMilGaye TWITS: सास को बेनकाब करेगी अमृता, पलटेगा पूरा गेम

YRKKH TWIST: इस शख्स ने किया अरमान को किडनैप, मचा खूब हंगामा

एकता कपूर की अबतक की 8 Naagin, जानें कौन सी नागिन पड़ी सबपर भारी