YRKKH TWIST: इस शख्स ने किया अरमान को किडनैप, मचा खूब हंगामा
TV Sep 18 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा नहीं बन सकती मां
ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा की शादी से पहले रूही को यह बात पता चल जाता है कि अभीरा कभी मां नहीं बन सकती।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग हुए अभीरा-अरमान की शादी के खिलाफ
ऐसे में रूही सबसे पहले विद्या को इस बारे में बताएगी और फिर वो उनकी शादी के खिलाफ हो जाएगी। वहीं जब यह बात अभीरा को पता चलेगी तो वो भी यह शादी करने से मना कर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सबको खरी खोटी सुनाएगा अरमान
यह बात सुनते ही अरमान, अपनी मां विद्या और दादी सा को खूब सुनाएगा और फिर उनकी इच्छा पूरी होने पर उन्हें बधाई देगा। दूसरी ओर इस शादी के टूटने से रूही काफी खुश हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान लेगा यह फैसला
इसके बाद अरमान, मनीष गोयनका की मदद से अभीरा को शादी के लिए मना लेगा और परिवार के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी करने का फैसला लेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा का होगा बुरा हाल
ऐसे में अभीरा दुल्हन का जोड़ा पहनकर मंदिर पहुंच जाएगी और अरमान का मंडप पर इंतजार करेगी, लेकिन वो नहीं आएगा। इससे अभीरा टूट जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
खबरों के मुताबिक रूही इस शादी को रोकने के लिए अरमान को किडनैप कर लेगी और जबर्दस्ती उससे शादी करने की प्लानिंग करगी।