झनक में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक मुंबई वापस चली जाती है। वहां पर उसकी तबीयत खराब हो जाती है।
इस दौरान डॉक्टर झनक के बच्चे को खतरा बता देते हैं। वहीं झनक की हालत देखकर आदित्य उसे शादी के लिए प्रपोज कर देता है।
वहीं झनक कहती है कि मेरी तबीयत के बारे में अनिरुद्ध को बता दो और उसे मुंबई आने के लिए कह दो। ऐसे में आदित्य, अनिरुद्ध को बताता है कि झनक का ऑपरेशन होने वाला है।
आदित्य आगे कहता है कि झनक का मिसकैरेज हो गया है, तो अनिरुद्ध शॉक हो जाता है। इसके बाद अनिरुद्ध, झनक के ऑपरेशन की बात अर्शी को बताती है, तो अर्शी भड़क जाती है।
फिर उसे झनक और उसमें किसी एक को चुनने के लिए कहती है। अनिरुद्ध, झनक को अकेला छोड़कर मुंबई जाता है, जिससे अर्शी के पैरों तले, जमीन खिसक जाती है।
कहा जा रहा है कि कहानी में ट्विस्ट तब आएगा, जब झनक के पेट में ट्यूमर हो जाएगा और वो मर जाएगी। हालांकि, इस खबर को सुनने के बाद शो के फैंस काफी परेशान हो गए हैं।