Hindi

Jhanak Maha Twist: शो में होगी इस शख्स की मौत

Hindi

झनक की तबीयत हुई खराब

झनक में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक मुंबई वापस चली जाती है। वहां पर उसकी तबीयत खराब हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक को इस शख्स ने किया प्रपोज

इस दौरान डॉक्टर झनक के बच्चे को खतरा बता देते हैं। वहीं झनक की हालत देखकर आदित्य उसे शादी के लिए प्रपोज कर देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध को पता चलेगी यह सच्चाई

वहीं झनक कहती है कि मेरी तबीयत के बारे में अनिरुद्ध को बता दो और उसे मुंबई आने के लिए कह दो। ऐसे में आदित्य, अनिरुद्ध को बताता है कि झनक का ऑपरेशन होने वाला है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध होगा हैरान

आदित्य आगे कहता है कि झनक का मिसकैरेज हो गया है, तो अनिरुद्ध शॉक हो जाता है। इसके बाद अनिरुद्ध, झनक के ऑपरेशन की बात अर्शी को बताती है, तो अर्शी भड़क जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्शी को छोड़ मुंबई जाएगा अनिरुद्ध

फिर उसे झनक और उसमें किसी एक को चुनने के लिए कहती है। अनिरुद्ध, झनक को अकेला छोड़कर मुंबई जाता है, जिससे अर्शी के पैरों तले, जमीन खिसक जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से फैंस हुए परेशान

कहा जा रहा है कि कहानी में ट्विस्ट तब आएगा, जब झनक के पेट में ट्यूमर हो जाएगा और वो मर जाएगी। हालांकि, इस खबर को सुनने के बाद शो के फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

Image credits: Social Media

यह 8 सितारे हुए Bigg Boss 18 के लिए फाइनल, चौथा नाम करेगा हैरान

GHKKPM Written Update: इस वजह से रजत को जमकर थप्पड़ मारेगी सवी

Bigg Boss के 6 कंटेस्टेंट दुनिया को कह चुके अलविदा, जानिए कैसे हुई मौत

GHKKPM, Anupamaa से हुए बोर, तो OTT पर देखें यह पुराने TV शोज