Hindi

यह 8 सितारे हुए Bigg Boss 18 के लिए फाइनल, चौथा नाम करेगा हैरान

Hindi

निया शर्मा

बिग बॉस 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट निया शर्मा बन गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मदालसा शर्मा

मदालसा शर्मा ने अनुपमा छोड़ दिया है। ऐसे में लोगों का कहना है कि वो बिग बॉस 18 में एंट्री करने वाली हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

धीरज धूपर

इस लिस्ट में धीरज धूपर का नाम भी शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

जन्नत जुबैर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जन्नत जुबैर भी बिग बॉस के 18वें सीजन में नजर आ सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मिस्टर फैजू

जन्नत जुबैर को डेट कर रहे मिस्टर फैजू भी शो में बतौर कपल दिखाई दे सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

नायरा बनर्जी

नायरा बनर्जी को बिग बॉस के मेकर्स ने अप्रोच किया है। वो इस शो में आने के लिए सोच विचार कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

उर्फी जावेद

उर्फी जावेद के भी इस शो में आने के काफी ज्यादा चांसेस हैं। मेकर्स उन्हें ओटीटी के बाद इस शो में भी लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मैक्सटर्न

मैक्सटर्न, एल्विश यादव संग अपने विवाद की वजह से काफी चर्चा में रह चुके हैं। इस वजह से मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है।

Image credits: Social Media

GHKKPM Written Update: इस वजह से रजत को जमकर थप्पड़ मारेगी सवी

Bigg Boss के 6 कंटेस्टेंट दुनिया को कह चुके अलविदा, जानिए कैसे हुई मौत

GHKKPM, Anupamaa से हुए बोर, तो OTT पर देखें यह पुराने TV शोज

TWIST: अनिरुद्ध नहीं इस शख्स ने किया Jhanak को शादी के लिए प्रपोज