TWIST: अनिरुद्ध नहीं इस शख्स ने किया Jhanak को शादी के लिए प्रपोज
TV Sep 16 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
झनक ने किया खूब डांस
झनक में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अप्पू दी की शादी हो गई है, जिसमें झनक खूब डांस करती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से टूटा झनक का दिल
झनक का यह अंदाज देखकर अनिरुद्ध के मन में उसके लिए एक बार फिर प्यार जग जाता है। हालांकि, अनिरुद्ध, झनक के बच्चे को अपनाने से मना कर देता है, जिस वजह से उसका दिल टूट जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक को इसने किया प्रपोज
इसके बाद झनक मुंबई चली जाएगाी। दूसरी ओर आदित्य, झनक से कहता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और इसलिए मैं इस बच्चे को अपनाने के लिए तैयार हूं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनिरुद्ध को आएगा गुस्सा
यह सब बातें सुनकर झनक कहेगी कि मैं इस बच्चे को अकेले पाल सकती हूं। वहीं जब अनिरुद्ध को यह बातें पता चलेंगी कि वो भड़क जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक नहीं बनने वाली है मां
इसके बाद झनक को एकदम से चक्कर आ जाएगा। ऐसे में आदित्य उसे अस्पताल लेकर जाएगा, जहां उसका टेस्ट होगा। रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर कहेंगे कि झनक मां नहीं बनने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
झनक को हुई यह बड़ी बीमारी
झनक के पेट में ट्यूमर है, जिसका उसे तुरंत आपरेशन करवाना होगा। यह सुनने के बाद आदित्य, अनिरुद्ध से बात करेगा और उसे मुंबई आने के लिए कहेगा।