क्या शाहरुख़ की बीवी से यह पूछ सकते हो? क्यों भड़क उठीं गोविंदा की पत्नी
Hindi

क्या शाहरुख़ की बीवी से यह पूछ सकते हो? क्यों भड़क उठीं गोविंदा की पत्नी

गोविंदा की पत्नी सुनीता को मिला 'बिग बॉस' का ऑफर
Hindi

गोविंदा की पत्नी सुनीता को मिला 'बिग बॉस' का ऑफर

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक बातचीत में बताया कि उन्हें बीते 4 साल से 'बिग बॉस' में कंटेस्टेंट बनने के ऑफर मिल रहे हैं। लेकिन वे लगातार इसे ठुकराते आ रही हैं।

Image credits: Social Media
'बिग बॉस OTT' के तीसरे सीजन का ऑफर भी मिला था
Hindi

'बिग बॉस OTT' के तीसरे सीजन का ऑफर भी मिला था

सुनीता ने बताया कि उन्हें अनिल कपूर द्वारा होस्ट किए गए 'बिग बॉस OTT सीजन 3' का ऑफर भी मिला था। लेकिन वे यह शो करने को तैयार नहीं हुईं।

Image credits: Social Media
सुनीता ने लगाई 'बिग बॉस' के मेकर्स को फटकार
Hindi

सुनीता ने लगाई 'बिग बॉस' के मेकर्स को फटकार

सुनीता ने पॉडकास्ट 'टाइमआउट विद अंकित' में बताया, "वे (BB OTT3 के मेकर्स) मेरे पास दो बार आए और मैंने उनसे कहा- आप लोग पागल हैं क्या? आपको लगता है कि मैं टॉयलेट साफ़ करूंगी?"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या आप शाहरुख़ खान की पत्नी से यह सवाल करेंगे: सुनीता

बकौल सुनीता, "आप मुझसे यह पूछ रहे हैं, लेकिन क्या आप यही सवाल शाहरुख़ खान की पत्नी (गौरी) से करोगे? क्या आपको लगता है हम आर्थिक तंगी में हैं? मैं तो 'बिग बॉस' देखती भी नहीं।"

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा की बेटी टीना को भी मिला 'बिग बॉस' का ऑफर

सुनीता ने यह खुलासा भी किया कि उनकी बेटी टीना को भी 'बिग बॉस' का ऑफर मिला और उन्होंने भी यह शो करने से मना कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा की पत्नी ने 'बिग बॉस' निर्माताओं को क्या जवाब दिया

बकौल सुनीता, "मैंने उनसे कहा- क्या आप जानते भी हैं कि आप अभी किससे बात कर रहे हैं?अगर आप सलमान खान के साथ शो होस्ट कराना चाहते हैं तो मेरे पास आइएगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या करन जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करन' पर जाएंगी सुनीता?

जब सुनीता से यह सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि वे इनविटेशन का इंतजार कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या करन के शो पर ना बुलाए जाने से इरिटेट होती हैं सुनीता?

वे कहती हैं, "मैं क्यों इरिटेट होऊंगी? उनका शो है, उन्हें तय करना है कि वे किसे बुलाना चाहते हैं। हालांकि, वे मुझे बुलाते हैं तो उनकी रेटिंग ही बढ़ेगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

37 साल पहले हुई गोविंदा-सुनीता की शादी

गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। उन्होंने लगभग दो साल अपनी शादी सीक्रेट रखी थी। कपल के दो बच्चे टीना और यशवर्धन आहूजा हैं।

Image credits: Social Media

Spoiler Alert: Jhanak को होगी यह बड़ी बीमारी, क्या हो जाएगी मौत

YRKKH के 2 TWIST: क्या प्रेग्नेंट हुई अभीरा ? हुआ जमकर हंगामा

GHKKPM MAHA SPOILER: ऐसे शुरू होगी रजत-सवी की लव-स्टोरी

Kaise Mujhe Tum Mil Gaye धमाका: अमृता फोड़ेगी सास का भाड़ा, मचेगा बवाल