Hindi

Spoiler Alert: Jhanak को होगी यह बड़ी बीमारी, क्या हो जाएगी मौत

Hindi

झनक की इससे होगी लड़ाई

झनक में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक और अनिरुद्ध की जमकर लड़ाई होगी और वो बासु हाउस छोड़ने का फैसला लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक की हुई तबीयत खराब

इसके बाद झनक मुंबई चली जाएगी। इस दौरान उसकी तबीयत खराब होगी, तो आदित्य उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनिरुद्ध हुआ परेशान

फिर आदित्य, अनिरुद्ध को फोन करेगा और मुंबई आने के लिए कहेगा। यह सब सुनकर अनिरुद्ध परेशान हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में यह शख्स बना विलेन

वहीं अर्शी विलेन का रोल निभाते हुए अनिरुद्ध को मुंबई नहीं जाने देगी। ऐसे में वो हॉस्पिटल में अकेले रहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक का होगा बुरा हाल

दूसरी तरफ डॉक्टर झनक को बताएंगे कि उसका मिसकैरेज हो गया है। यह सब सुनकर झनक का बुरा हाल हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक लेगी यह फैसला

ऐसे में झनक यह सब चीजों का अकेले सामना करेगी। इसके बाद झनक अपने पैरों पर खड़ा होने का फैसला करेगी और जल्द बड़ी हीरोइन बन जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि जल्द ही, डॉक्टर अनिरुद्ध और बोस परिवार के सामने खुलासा करेंगे कि झनक का मिसकैरेज नहीं हुआ है। झनक को पेट का कैंसर है, जिससे सभी लोग सदमे में आ जाएंगे।

Image credits: Social Media

YRKKH के 2 TWIST: क्या प्रेग्नेंट हुई अभीरा ? हुआ जमकर हंगामा

GHKKPM MAHA SPOILER: ऐसे शुरू होगी रजत-सवी की लव-स्टोरी

Kaise Mujhe Tum Mil Gaye धमाका: अमृता फोड़ेगी सास का भाड़ा, मचेगा बवाल

बिना विलेन के TRP में नंबर 1 रहे यह TV शोज, आखिरी नाम देख होंगे हैरान