Kaise Mujhe Tum Mil Gaye धमाका: अमृता फोड़ेगी सास का भाड़ा, मचेगा बवाल
Hindi

Kaise Mujhe Tum Mil Gaye धमाका: अमृता फोड़ेगी सास का भाड़ा, मचेगा बवाल

टीवी शो कैसे मुझे तुम मिल गए
Hindi

टीवी शो कैसे मुझे तुम मिल गए

कैसे मुझे तुम मिल गए टीवी शो में इन दिनों काफी दिलचस्प ट्रैक देखने को मिल रहा है। शो के नए प्रोमो से पता चल रहा है कि शो जबरदस्त मोड़ पर पहुंचने वाला है।

Image credits: instagram
प्रियंका करती है विराट से शादी की प्लानिंग
Hindi

प्रियंका करती है विराट से शादी की प्लानिंग

शो में दिखाया कि प्रियंका हर हाल में विराट को पाना चाहती थी। वो विराट से शादी की प्लानिंग करती है और इसमें विराट की मां बबीता उसका साथ देती है।

Image credits: instagram
बबीता करती है बेटे को बेहोश
Hindi

बबीता करती है बेटे को बेहोश

शो में दिखाया कि बबीता, प्रियंका की चाल में उसका साथ देती है और अपने बेटे की चाय में नशीली दवा मिलाकर उसे बेहोश कर देती है।

Image credits: instagram
Hindi

शादी के मंडप में प्रियंका-विराट

प्रियंका, बेहोश विराट के साथ शादी के मंडप में पहुंचती है। शादी की सारी तैयारियां है, लेकिन एन मौके पर अमृता अपने सुहाग को बचाने पहुंच जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रियंका की हेकड़ी निकालती है अमृता

शादी के मंडप में पहुंचकर अमृता अपने पति की दूसरी शादी रोक देती है और प्रियंका की हेकड़ी निकालती है। वो उसे पुलिस में भेजने की धमकी देती है।

Image credits: instagram
Hindi

अमृता को है सास पर शक

प्रियंका-विराट की शादी को लेकर अमृता को सास बबीता पर शक है। वो सास के खिलाफ सबूत इकट्ठा करना शुरू करती है। इसमें ससुर भी उसका साथ देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ससुर से प्लान शेयर करती हैं अमृता

अमृता सास को एक्सपोज करने वाला प्लान ससुर से शेयर करती हैं। वो घर में बप्पा की पूजा के दौरान सास के खिलाफ गेम खेलने की प्लानिंग करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कैसे मुझे तुम मिल गए में क्या होगा आगे

शो कैसे मुझे तुम मिल गए में अमृता का सास को एक्पोज करने का प्लान सफल होता है। ये सब देखकर विराट क्या करता है, उसका अगला कदम क्या होगा है, देखना मजेदार होगा।

Image credits: instagram

बिना विलेन के TRP में नंबर 1 रहे यह TV शोज, आखिरी नाम देख होंगे हैरान

इस वीक OTT पर दस्तक देंगी यह 7 फिल्में-सीरीज, जानें कैसे ले सकते मजा

BB18 में दंगल करेंगे पुराने कंटेस्टेंट्स, सलमान खान के शो की थीम रिवील

अगर थिएटर में नहीं देख पाए 2024 की 6 साउथ थ्रिलर मूवी तो OTT पर ले मजा