Hindi

BB18 में दंगल करेंगे पुराने कंटेस्टेंट्स, सलमान खान के शो की थीम रिवील

Hindi

सलमान खान का बिग बॉस 18

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 की प्रीमियर डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे शो को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। फैन्स अभी से क्रेजी नजर आ रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Bigg Boss 18 अपडेट्स

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 से जुड़ी अपडेट्स अब तेजी से सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शो का पहला प्रोमो इस वीकेंड जारी किया जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

Bigg Boss 18 में आएंगे पुराने कंटेस्टेंट्स

रिपोर्ट्स की मानें तो Bigg Boss 18 के घर में इस बार जबरदस्त दंगल देखने मिलेगा। बताया जा रहा है कि शो में मसाला डालने मेकर्स कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स की एंट्री करवाने वाले हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कौन से पुराने कंटेस्टेंट्स होंगे BB18 में शामिल

Bigg Boss 18 में किन पुराने कंटेस्टेंट्स को इस बार एंट्री मिलने वाली है, इनके नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, फैन्स इन न्यूज से क्रेजी नजर आ रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Bigg Boss 18 की थीम

बिग बॉस 18 की इस बार थीम क्या होगी, इसका खुलासा हो गया है। बताया जा रहा है कि इस बार शो टाइम ट्रैवल थीम पर होगा। सूत्र ने बताया कि थीम अतीत, वर्तमान और भविष्य के इर्द-गिर्द घूमेगी।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस 18 की प्रीमियर

रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 18 का प्रीमियर 5 अक्टूबर को होगा। मेकर्स ने प्रीमियर की तगड़ी तैयारी की है। सलमान खान ने शो का पहला प्रोमो शूट कर लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स के अभी टेंटेटिव नाम ही सामने आए हैं। इनमें फैसल शेख, धीरज धूपर, सुरभि ज्योति, जान खान,अंजलि आनंद, समीरा रेड्डी के नामों पर चर्चा हो रही है।

Image credits: instagram

अगर थिएटर में नहीं देख पाए 2024 की 6 साउथ थ्रिलर मूवी तो OTT पर ले मजा

GHKKPM के 2 TWIST: रजत ने बताई सवी को यह बड़ी सच्चाई, होगा हंगामा

YRKKH Spoiler Alert: अरमान से शादी करने के लिए अभीरा लेगी यह अहम फैसला

TRP REPORT: इस शो ने YRKKH को पछाड़ा, TMKOC के हाल भी हुए खराब