YRKKH Spoiler Alert: अरमान से शादी करने के लिए अभीरा लेगी यह अहम फैसला
TV Sep 12 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इनकी शादी में होगा खूब ड्रामा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट खत्म नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा की शादी में खूब ड्रामा चल रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
मनीष को खरी खोटी सुनाएगी रूही
अब शो में दिखाया जा रहा है कि रूही सबके सामने अभीरा को खूब सुनाएगी। इसके बाद रूही, मनीष के सामने खुद को अनाथ बताएगी। ऐसे में अभीरा खुद से मनीष को दूर रखने का फैसला रखेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा को हक दिलाएगा यह शख्स
इसके बाद स्वर्णा घर जाकर मनीष को खूब सुनाती है और कहती है कि तुम अभीरा की वजह से रूही को भूल गए हो। ऐसे में मनीष उसे अभीरा को उसके हद देने की बात करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा-अरमान करेंगे रोमांटिक डांस
वहीं दूसरी तरफ अभीरा, पोद्दार हाउस में खड़ी होकर रो रही होगी, तभी वहां पर अरमान आ जाएगा और उसे चुप करवाएगा और फिर दोनों रोमांटिक डांस करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा लेगी यह अहम फैसला
फिर अरमान-अभीरा शादी के बारे में बात करते हैं। ऐसे में अभीरा फैसला करती है कि वो दादी सा को मना कर रहेगी। ये सब कुछ दादी सा सुन लेती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
ऐसे में अब देखना खास होगा कि अरमान और अभीरा की शादी कैसे होगी और इसमें दादी सा और रूही क्या नया नाटक करती हैं।