Hindi

TWIST: बासु हाउस छोड़ने के बाद Jhanak के साथ होगा यह हादसा

Hindi

इस वजह से सभी लोग हुए इमोशनल

झनक में मेकर्स काफी ट्विस्ट ला रहे हैं। इससे शो की टीआरपी की बढ़ रही है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अप्पू दी की विदाई हो गई है, जिससे सभी इमोशनल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक लेगी यह फैसला

अप्पू दी की विदाई के बाद झनक भी बासु हाउस से जाने का फैसला करेगी। इसके बाद आदित्य का झनक के पास फोन आएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अनिरुद्ध को आएगा गुस्सा

ऐसे में अनिरुद्ध देख लेगा कि झनक, आदित्य से बात कर रही है, जिसके बाद वो झनक से गुस्सा हो जाएगा और उसे खरी खोटी सुनाने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे भावुक होगी झनक

अनिरुद्ध की इन बातों को सुनने के बाद झनक भावुक हो जाएगी और कहेगी कि तुम्हें भगवान कभी माफ नहीं करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक का होगा मिसकैरेज

इसके बाद झनक बासु हाउस छोड़कर मुंबई वापस चली जाएगी। वहीं आने वाले दिनों में उसकी तबीयत खराब हो जाएगी और फिर झनक को पता चलेगा कि उसका मिसकैरेज हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट

इसका खुलासा होने के बाद आदित्य, अनिरुद्ध को मुंबई बुलाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि झनक और अनिरुद्ध की लवस्टोरी कैसे बढ़ती है।

Image credits: Social Media

किन हसीनाओं ने की बिजनेसमैन से शादी, जानिए उनकी कुल संपत्ति

TV पर अच्छा चल रहा था सबकुछ, 1 फैसले ने किया इस एक्ट्रेस का करियर चौपट

YRKKH के 3 TWIST: इस वजह से टूट जाएगी अरमान-अभीरा की शादी

जानिए कौन हैं Bigg Boss 18 के 15 फाइनल कंटेस्टेंट्स?