TV पर अच्छा चल रहा था सबकुछ, 1 फैसले ने किया इस एक्ट्रेस का करियर चौपट
Hindi

TV पर अच्छा चल रहा था सबकुछ, 1 फैसले ने किया इस एक्ट्रेस का करियर चौपट

कौन है प्राची देसाई
Hindi

कौन है प्राची देसाई

प्राची देसाई 36 साल की हो गई हैं और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 में टीवी शो कसम से, से की थी। शो सुपरहिट रहा और प्राची को घर-घर में वाणी के नाम से पहचान मिली।

Image credits: instagram
प्राची देसाई के टीवी शोज
Hindi

प्राची देसाई के टीवी शोज

कसम से में काम करने के दौरान वे कसौटी जिंदगी की और झलक दिखला जा 2 में भी नजर आई। प्राची ने कम समय से टीवी की दुनिया में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी।

Image credits: instagram
प्राची देसाई को फिल्मों के ऑफर
Hindi

प्राची देसाई को फिल्मों के ऑफर

टीवी शोज में काम करते-करते प्राची देसाई को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। फिर फिल्मों के लिए उन्होंने टीवी की दुनिया अलविदा कह दिया।

Image credits: instagram
Hindi

रॉक ऑन से किया प्राची देसाई ने डेब्यू

प्राची देसाई ने 2008 में फिल्म रॉक ऑन से डेब्यू किया। फरहान अख्तर के साथ वाली ये फिल्म ठीकठाक रही और उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों में नहीं चला प्राची देसाई का जादू

फिल्मों में प्राची देसाई का जादू नहीं चला। उन्होंने अपने दम पर एक भी हिट नहीं दी। लगातार फ्लॉप के बाद वे अचानक गायब हो गईं।

Image credits: instagram
Hindi

प्राची देसाई का करियर चौपट

टीवी छोड़ फिल्मों में आई प्राची देसाई का करियर धीरे-धीरे चौपट हो गया। वे लाइमलाइट से दूर हो गई। एक वक्त ऐसा आया जब उनके पास कोई काम नहीं था।

Image credits: instagram
Hindi

वेब सीरीज में नजर आईं प्राची देसाई

लंबे समय तक गुमनाम रहने के बाद प्राची देसाई ने वेब सीरीज से कमबैक किया। उनकी कुछ वेब सीरीज को पसंद किया गया। इसी साल आई साइलेंस 2 में वे नजर आई थीं।

Image credits: instagram
Hindi

प्राची देसाई की फिल्में

प्राची देसाई ने लाइफ पार्टनर, तेरी मेरी कहानी, बोल बच्चन, आई मी और यू, पुलिसगिरी, अजहर, रॉक ऑन 2 सहित अन्य फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram

YRKKH के 3 TWIST: इस वजह से टूट जाएगी अरमान-अभीरा की शादी

जानिए कौन हैं Bigg Boss 18 के 15 फाइनल कंटेस्टेंट्स?

कहां गायब है TV की ये 10 संस्कारी बहुएं, कभी करती थी छोटे पर्दे पर राज

Call Me Bae में इन Stars के कैमियो ने मचाई धूम, क्या आपने किया स्पॉट?