Hindi

GHKKPM के 2 TWIST: रजत ने बताई सवी को यह बड़ी सच्चाई

Hindi

ऐसा चल रहा रजत-सवी का रिश्ता

गुम है किसी के प्यार में की कहानी में ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रजत, सवी से पीछा छुड़ाने का तरीका ढूंढ रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

रजत करेगा यह खुलासा

अब शो में दिखाया जाएगा कि रजत-सवी लाफिंग गैस सूंघ लेंगे और फिर खूब हंसने लगेंगे। इस दौरान नशे की हालत में रजत अपनी परेशानी का खुलासा करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी करेगी यह फैसला

रजत, सवी से कहेगा कि सई उसकी बेटी नहीं है। इसके बाद सवी पूरी सच्चाई जानने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी कराएगी इसका डीएनए टेस्ट

इसके बाद सवी, रजत और सई का डीएनए टेस्ट करवाने का फैसला लेगी। ऐसे में सवी, रजत के नाखून लेने की कोशिश करेगी और फिर बाल जमा करने की कोशिश करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवी का प्लान होगा फ्लॉप

सवी को रजत के बाल ढूंढते हुए भाग्यश्री देख लेगी। ऐसे में सवी रजत के बाल नहीं ले पाएगी। दूसरी तरफ भाग्यश्री और रजत दोनों सवी को जादूगरनी बताएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

फिर भाग्यश्री परिवार के लोगों को अपने बाल संभालने के लिए कहेगी। ऐसे में देखना खास होगा कि सवी, इस मुसीबत से कैसे निकलती है।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler Alert: अरमान से शादी करने के लिए अभीरा लेगी यह अहम फैसला

TRP REPORT: इस शो ने YRKKH को पछाड़ा, TMKOC के हाल भी हुए खराब

TWIST: बासु हाउस छोड़ने के बाद Jhanak के साथ होगा यह हादसा

किन हसीनाओं ने की बिजनेसमैन से शादी, जानिए उनकी कुल संपत्ति