Hindi

जानिए कौन बना Khatron Ke Khiladi 14 का पहला फाइनलिस्ट?

Hindi

शो में हुआ टिकट टू फिनाले टास्क

'खतरों के खिलाड़ी 14' फिनाले के करीब आ गया है। कहा जा रहा है कि 28 सितंबर को शो को अपना विनर मिलएगा। इससे पहले शो में टिकट टू फिनाले की रेस शुरू हो गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन 2 कंटेस्टेंट का हुआ आमना सामना

'खतरों के खिलाड़ी 14' में अभिषेक कुमार और करणवीर मेहरा का टिकट टु फिनाले में आमना-सामना हुआ। इस दौरान दोनों को एक मैनुअल कार में बैठा दिया गया। वहीं सामने टारगेट्स रख दिए गए।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसा था टास्क?

ऐसे में अभिषेक-करणवीर को दाएं-बाएं करके टारगेट्स को हिट करना था, लेकिन जो टारगेट्स के साथ पास रखे कंटेनर को हिट करेगा, तो उसके पॉइंट नेगेटिव में चले जा रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

यह कंटेस्टेंट जीता रेस

इस दौरान अभिषेक ने 13 टारगेट्स के साथ 2 ड्रम को भी हिट किया। इससे उन्हें 11 प्वॉइंट्स मिले। वहीं करणवीर ने 16 टारगेट्स के साछ 0 ड्रम हिट किया, जिससे वो यह रेस जीत गए।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा खास?

इसके बाद बचे 7 खिलाड़ी फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। ऐसे में देखना खास होगा कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट फाइनल तक पहुंच पाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फिनाले में यह होंगे स्पेशल गेस्ट

आपको बता दें 'खतरों के खिलाड़ी 14' के फिनाले में आलिया भट्ट और वेदांग रैना शामिल होंगे और विनर का ऐलान करेंगे। शो में वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' का प्रमोशन करेंगे।

Image credits: Social Media

सलमान खान के Bigg Boss 18 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन? नाम रिवील

क्या शाहरुख़ की बीवी से यह पूछ सकते हो? क्यों भड़क उठीं गोविंदा की पत्नी

Spoiler Alert: Jhanak को होगी यह बड़ी बीमारी, क्या हो जाएगी मौत

YRKKH के 2 TWIST: क्या प्रेग्नेंट हुई अभीरा ? हुआ जमकर हंगामा