Hindi

Spoiler: यह हसीनाएं निभा सकती हैं Naagin 7 में विलेन का रोल

Hindi

2025 में ऑनएयर होगा 'नागिन 7'

एकता कपूर का शो 'नागिन 7' जनवरी 2025 से ऑनएयर होने वाला है। खबरों के मुताबिक इस शो की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है।

Image credits: Social Media
Hindi

नागिन 7' में होंगे इतने विलेन्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चाहर चौधरी इस शो में नागिन के रोल में नजर आएंगी। वहीं कहा जा रहा है कि इस शो में 1 नहीं बल्कि 4 विलेन्स होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस ने कही यह बात

इस खबर को सुनने के बाद लोगों का कहना है कि ईशा मालवीय, रुबीना दिलाइक, ईशा मालवीय और अनीता हसनंदानी जैसे सेलेब्स इस शो में विलेन के रूप में नजर आने चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

कहानी में ऐसे आएगा ट्विस्ट

हालांकि, शो के मेकर्स ने अब तक इस खबर पर मोहर नहीं लगाई है, लेकिन वाकई अगर ऐसा होता है तो कहानी में काफी ट्विस्ट देखने को मिलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

2015 में आई थी 'नागिन' की पहली सीरीज

आपको बता दें कि 'नागिन' की पहली सीरीज 2015 में आई थी। इसमें मौनी रॉय, अदा खान और अर्जुन बिजलानी लीड रोल में नजर आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे आए 'नागिन' के बाकी सीजन्स

'नागिन' के पहले सीजन के हिट होने के बाद शो के मेकर्स ने इसके और सीजन लेकर आए। इस सुपर नेचुरल फिक्शन सीरीज को बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।

Image credits: Social Media

Megha Barsenge Alert: जेल में बंद मेघा रचेगी पति के खिलाफ भयानक साजिश

Jhanak Maha Twist: शो में होगी इस शख्स की मौत

यह 8 सितारे हुए Bigg Boss 18 के लिए फाइनल, चौथा नाम करेगा हैरान

GHKKPM Written Update: इस वजह से रजत को जमकर थप्पड़ मारेगी सवी