Spoiler: यह हसीनाएं निभा सकती हैं Naagin 7 में विलेन का रोल
TV Sep 18 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
2025 में ऑनएयर होगा 'नागिन 7'
एकता कपूर का शो 'नागिन 7' जनवरी 2025 से ऑनएयर होने वाला है। खबरों के मुताबिक इस शो की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
नागिन 7' में होंगे इतने विलेन्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चाहर चौधरी इस शो में नागिन के रोल में नजर आएंगी। वहीं कहा जा रहा है कि इस शो में 1 नहीं बल्कि 4 विलेन्स होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
फैंस ने कही यह बात
इस खबर को सुनने के बाद लोगों का कहना है कि ईशा मालवीय, रुबीना दिलाइक, ईशा मालवीय और अनीता हसनंदानी जैसे सेलेब्स इस शो में विलेन के रूप में नजर आने चाहिए।
Image credits: Social Media
Hindi
कहानी में ऐसे आएगा ट्विस्ट
हालांकि, शो के मेकर्स ने अब तक इस खबर पर मोहर नहीं लगाई है, लेकिन वाकई अगर ऐसा होता है तो कहानी में काफी ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
2015 में आई थी 'नागिन' की पहली सीरीज
आपको बता दें कि 'नागिन' की पहली सीरीज 2015 में आई थी। इसमें मौनी रॉय, अदा खान और अर्जुन बिजलानी लीड रोल में नजर आए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे आए 'नागिन' के बाकी सीजन्स
'नागिन' के पहले सीजन के हिट होने के बाद शो के मेकर्स ने इसके और सीजन लेकर आए। इस सुपर नेचुरल फिक्शन सीरीज को बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।