कलर्स टीवी का शो मेघा बरसेंगे काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। शो में दिखाया गया कि मनोज गलत चाल चलकर पत्नी मेघा को जेल भिजवा देता है ताकि वो ऐश कर सके।
जेल में बंद मेघा के साथ जमकर मारपीट होती है। उनकी हालत इतनी खराब हो जाती है कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ता है।
शो में दिखाया कि अस्पताल में इलाज करा रही मेघा से मिलने पुलिस ऑफिसर अर्जुन पहुंचता है, जो शुरू से ही मेघा की मदद कर रहा है।
शो में दिखाया कि मेघा, अर्जुन से कहती है कि उसकी वजह से वो काफी मुसीबत में फंस गया है, उसे सबकुछ छोड़कर इंडिया चले जाना चाहिए।
मेघा की बातें सुनने के बाद अर्जुन उसे बचाने का वादा करता है। वो मेघा के कान में कुछ ऐसी बात बोलता है, जिससे उसके होश उड़ जाते हैं।
पति मनोज से बदला लेने मेघा जेल से भागने का प्लान बनाती है। इसमें उसकी मदद जेल में बंद एक महिला करने को तैयार हो जाती है।
आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि मेघा मनोज से बदला लेने के लिए जेल से बाहर निकलेगी और भयानक साजिश रचेगी। क्या मेघा सफल होगी, क्या मेघा को बचाने में अर्जुन फंसेगा, देखना मजेदार होगा।