Hindi

Megha Barsenge Alert: जेल में बंद मेघा रचेगी पति के खिलाफ भयानक साजिश

Hindi

क्या चल रहा मेघा बरसेंगे

कलर्स टीवी का शो मेघा बरसेंगे काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। शो में दिखाया गया कि मनोज गलत चाल चलकर पत्नी मेघा को जेल भिजवा देता है ताकि वो ऐश कर सके।

Image credits: instagram
Hindi

जेल में बंद मेघा पर अत्याचार

जेल में बंद मेघा के साथ जमकर मारपीट होती है। उनकी हालत इतनी खराब हो जाती है कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ता है।

Image credits: instagram
Hindi

अर्जुन मिलने पहुंचता है मेघा से

शो में दिखाया कि अस्पताल में इलाज करा रही मेघा से मिलने पुलिस ऑफिसर अर्जुन पहुंचता है, जो शुरू से ही मेघा की मदद कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मेघा, अर्जुन को जाने को कहती है

शो में दिखाया कि मेघा, अर्जुन से कहती है कि उसकी वजह से वो काफी मुसीबत में फंस गया है, उसे सबकुछ छोड़कर इंडिया चले जाना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

अर्जुन करता है मेघा को बचाने का वादा

मेघा की बातें सुनने के बाद अर्जुन उसे बचाने का वादा करता है। वो मेघा के कान में कुछ ऐसी बात बोलता है, जिससे उसके होश उड़ जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मेघा ने बनाया है जेल से भागने का प्लान

पति मनोज से बदला लेने मेघा जेल से भागने का प्लान बनाती है। इसमें उसकी मदद जेल में बंद एक महिला करने को तैयार हो जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

क्या होगा मेघा बरसेंगे में आगे

आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि मेघा मनोज से बदला लेने के लिए जेल से बाहर निकलेगी और भयानक साजिश रचेगी। क्या मेघा सफल होगी, क्या मेघा को बचाने में अर्जुन फंसेगा, देखना मजेदार होगा।

Image credits: instagram

Jhanak Maha Twist: शो में होगी इस शख्स की मौत

यह 8 सितारे हुए Bigg Boss 18 के लिए फाइनल, चौथा नाम करेगा हैरान

GHKKPM Written Update: इस वजह से रजत को जमकर थप्पड़ मारेगी सवी

Bigg Boss के 6 कंटेस्टेंट दुनिया को कह चुके अलविदा, जानिए कैसे हुई मौत