Hindi

KaiseMujheTumMilGaye TWITS: सास को बेनकाब करेगी अमृता, पलटेगा पूरा गेम

Hindi

कैसे मुझे तुम मिल गए अपडेट

कैसे मुझे तुम मिल गए सीरियल की कहानी मजेदार होती जा रही है। शो में दिखाया जा रहा है बबीता बहू अमृता के खिलाफ ऐसी साजिश रचती है कि उसे निकलने का मौका नहीं मिलता।

Image credits: instagram
Hindi

अमृता भेजती है प्रियंका-इशिता को जेल

दरअसल, विराट से जबरदस्ती शादी करने के जुर्म में अमृता, प्रियंका और इशिता का जेल भेज देती है। फिर प्रियंका, बबीता को राज फाश करने की धमकी देती है।

Image credits: instagram
Hindi

बबीता चलती है अमृता के खालिफ चाल

शो में दिखाया गया कि बबीता डर जाती है और वो प्रियंका-इशिता को जेल से बाहर लाने के लिए अमृता के खिलाफ चाल चलती है।

Image credits: instagram
Hindi

बबीता ने लगाया अमृता पर आरोप

बबीता, अमृता पर आरोप लगाती है कि उसने अपने पिता को धमकाकर, उससे जबरदस्ती घर अपनी मां के नाम करवाया है। बबीता घरवालों को बताती है उसे मजबूरी में ऐसा करना पड़ा।

Image credits: instagram
Hindi

पत्नी और मां के बीच फंसा विराट

शो में दिखाया कि विराट को समझ नहीं आ रहा है कि कौन सही बोल रहा है और कौन गलत। वो पत्नी की साइड ले या फिर मां की।

Image credits: instagram
Hindi

कश्मकश में है अमृता

शो में दिखाया कि खुद पर लगे आरोपों की वजह से अमृता कश्मकश हैं। उसे समझ नहीं रहा कि कैसे वो अपनी सास का असली चेहरा पति विराट के सामने लाए।

Image credits: instagram
Hindi

आखिर किससे मदद मंगेगी अमृता

शो के अपकमिंग एपिसोड दिखाया जाएगा घर में बप्पा की आरती के वक्त अमृता गणपति से मदद मांगेगी और चाल चलेगी। क्या बबीता के चेहरे से झूठ का नकाब उतरेगा, देखना मजेदार होगा।

Image credits: instagram

YRKKH TWIST: इस शख्स ने किया अरमान को किडनैप, मचा खूब हंगामा

एकता कपूर की अबतक की 8 Naagin, जानें कौन सी नागिन पड़ी सबपर भारी

Spoiler: यह लोग निभा सकती हैं Naagin 7 में विलेन का रोल

Megha Barsenge Alert: जेल में बंद मेघा रचेगी पति के खिलाफ भयानक साजिश