Hindi

MAHA TWIST: अनिरुद्ध-JHANAK का ऐसे होगा मिलन, फिर बीच में आएगा यह शख्स

Hindi

झनक की हुई तबीयत खराब

झनक में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि झनक मुंबई चली जाती है और वहां पर उसकी काफी तबीयत खराब हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अर्शी को आया गुस्सा

ऐसे में अनिरुद्ध, झनक से मिलने के लिए मुंबई पहुंच जाता है। वहीं अनिरुद्ध, के मुंबई आने से अर्शी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और वो घर छोड़कर जाने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध होगा भावुक

वहीं जब अनिरुद्ध, झनक से मिलेगा तो वो काफी इमोशनल हो जाएगा। इस दौरान वो डॉक्टर्स से कहेगा कि झनक उसकी पत्नी है।

Image credits: Social Media
Hindi

झनक को यह दर्जा देगा अनिरुद्ध

इसके बाद अनिरुद्ध कहेगा कि अभी तो आदित्य ने झनक के इलाज के पैसे भर दिए हैं, लेकिन वो यह सब चुका देगा। वो नहीं चाहता कि कोई और उसकी पत्नी के इलाज के पैसे खर्च करे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिरुद्ध को होगा प्यार का एहसास

झनक की हालत देखकर अनिरुद्ध, को अपने प्यार का एहसास हो जाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि आने वाले दिनों में झनक और अनिरुद्ध की लव स्टोरी कैसे चलती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

हालांकि, खबरों के मुताबिक सर्जरी के बाद झनक अपनी जिंदगी आदित्य कपूर के साथ शुरू करेगी। इसके साथ ही वो आदित्य से वादा भी करेगी कि वो अपनी लाइफ में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेगी।

Image credits: Social Media

अब OTT पर होगा सरकटे का आतंक, इस प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी STREE 2

कौन है यह AI सुपरस्टार, जो लेगा Bigg Boss 18 में हिस्सा?

झनक या अनुपमा, कौन सा शो बना TRP में नंबर 1? देखें पूरी लिस्ट

TV के ऐड से करोड़ों कमाती हैं यह हसीनाएं, चौथा नाम देख हो जाएंगे हैरान