Hindi

Bigg Boss 17 में एक ही मुद्दे पर लड़ते दिखे यह 7 कंटेस्टेंट

Hindi

अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार की इस सीजन सबसे लड़ाई होती रही। वो हर मुद्दे में अपनी आवाज उठाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय शो में हर दम अभिषेक कुमार का मुद्दा उठाती हैं और लड़ाई करती रहती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की जैन

विक्की जैन हर दम अंकिता और मनुवार की दोस्ती का मुद्दा उठाते हैं और जमकर लड़ाई करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे जब से शो में आई हैं, तब से वो विक्की जैन से सिर्फ लड़ाई ही करती नजर आती हैं।      

Image credits: Social Media
Hindi

आयशा खान

आयशा खान जब से शो में आई हैं, तब से वो सिर्फ मनुवार फारूकी के नाम पर ही खेल रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मनारा

मनारा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वो हर दम पुराने मुद्दे ही उठाकर लड़ाई करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

समर्थ जुरेल

समर्थ जुरेल का नाम भी इसमें शामिल है। वो हर दम अभिषेक कुमार के पीछे पड़े रहते हैं।

Image credits: Social Media

क्या अनुज को छोड़ अनुपमा करेगी तीसरी शादी, शो मे हुई इस शख्स की एंट्री

इस TV एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग, अब है 820 करोड़ की कंपनी की मालिन

अंकिता-विक्की के बीच आई यह लड़की, गुस्से में एक्ट्रेस ने मारा धक्का

फिर चर्चा में आई 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा, वजह बना वायरल MMS