अभिषेक कुमार की इस सीजन सबसे लड़ाई होती रही। वो हर मुद्दे में अपनी आवाज उठाते हैं।
ईशा मालवीय शो में हर दम अभिषेक कुमार का मुद्दा उठाती हैं और लड़ाई करती रहती हैं।
विक्की जैन हर दम अंकिता और मनुवार की दोस्ती का मुद्दा उठाते हैं और जमकर लड़ाई करते हैं।
अंकिता लोखंडे जब से शो में आई हैं, तब से वो विक्की जैन से सिर्फ लड़ाई ही करती नजर आती हैं।
आयशा खान जब से शो में आई हैं, तब से वो सिर्फ मनुवार फारूकी के नाम पर ही खेल रही हैं।
मनारा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वो हर दम पुराने मुद्दे ही उठाकर लड़ाई करती हैं।
समर्थ जुरेल का नाम भी इसमें शामिल है। वो हर दम अभिषेक कुमार के पीछे पड़े रहते हैं।
क्या अनुज को छोड़ अनुपमा करेगी तीसरी शादी, शो मे हुई इस शख्स की एंट्री
इस TV एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग, अब है 820 करोड़ की कंपनी की मालिन
अंकिता-विक्की के बीच आई यह लड़की, गुस्से में एक्ट्रेस ने मारा धक्का
फिर चर्चा में आई 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा, वजह बना वायरल MMS