Hindi

क्या अनुज को छोड़ अनुपमा करेगी तीसरी शादी, शो मे हुई इस शख्स की एंट्री

Hindi

अनुपमा-अनुज के बीच आई श्रुति

अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है और उसके और अनुज के बीच श्रुति आ गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

शो में आएंगे धांसू ट्विस्ट

ऐसे में अब कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स अब अनुपमा की लाइफ में एक एक्टर की एंट्री करा रहे हैं। इसके बाद शो में धांसू ट्विस्ट आएंगे, जिससे दर्शक हैरान रह जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस एक्टर की होगी शो में एंट्री

रिपोर्ट्स का दावा है कि शो में एक्टर वकार शेख की एंट्री होगी। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, वकार शो में दीपू की भूमिका में नजर आएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसी खबरें आईं सामने

हालांकि, एक्टर के कैरेक्टर की डीटेल अब तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है, लेकिन दावा है कि वो अनुपमा की जिंदगी में एक महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अमेरिका में भारतीय लोगों के साथ ही रह रही अनुपमा

अनुपमा और दीपू की मुलाकात बहुत ही शानदार तरीके से होगी। शो में अनुपमा अमेरिका में है, लेकिन यहां भी वह भारतीय लोगों के बीच ही रह रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे होगी अनुपमा और दीपू की मुलाकात

ऐसे में अनुपमा अपने मालिक जशपाल के घर पर लोहड़ी का त्योहार मनाने जाएगी, जहां पर उसकी मुलाकात दीपू से होगी। शो के एक प्रोमो में दीपू की एक झलक भी दिखाई गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को फिर से होगा प्यार?

फिर अनुपमा का परांदा दीपू के लग जाएगा, जिस वजह से वो दोनों एक दूसरे से थोड़ी देर तक बात करेंगे। वहीं कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हो जाएगी।

Image credits: Social Media

इस TV एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग, अब है 820 करोड़ की कंपनी की मालिन

अंकिता-विक्की के बीच आई यह लड़की, गुस्से में एक्ट्रेस ने मारा धक्का

फिर चर्चा में आई 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा, वजह बना वायरल MMS

इस हफ्ते OTT पर आएंगी ये 5 फ़िल्में/वेब सीरीज, एक का है 2 साल से इंतज़ार