क्या अनुज को छोड़ अनुपमा करेगी तीसरी शादी, शो मे हुई इस शख्स की एंट्री
TV Jan 16 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा-अनुज के बीच आई श्रुति
अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है और उसके और अनुज के बीच श्रुति आ गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में आएंगे धांसू ट्विस्ट
ऐसे में अब कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स अब अनुपमा की लाइफ में एक एक्टर की एंट्री करा रहे हैं। इसके बाद शो में धांसू ट्विस्ट आएंगे, जिससे दर्शक हैरान रह जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
इस एक्टर की होगी शो में एंट्री
रिपोर्ट्स का दावा है कि शो में एक्टर वकार शेख की एंट्री होगी। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, वकार शो में दीपू की भूमिका में नजर आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसी खबरें आईं सामने
हालांकि, एक्टर के कैरेक्टर की डीटेल अब तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है, लेकिन दावा है कि वो अनुपमा की जिंदगी में एक महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
अमेरिका में भारतीय लोगों के साथ ही रह रही अनुपमा
अनुपमा और दीपू की मुलाकात बहुत ही शानदार तरीके से होगी। शो में अनुपमा अमेरिका में है, लेकिन यहां भी वह भारतीय लोगों के बीच ही रह रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगी अनुपमा और दीपू की मुलाकात
ऐसे में अनुपमा अपने मालिक जशपाल के घर पर लोहड़ी का त्योहार मनाने जाएगी, जहां पर उसकी मुलाकात दीपू से होगी। शो के एक प्रोमो में दीपू की एक झलक भी दिखाई गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को फिर से होगा प्यार?
फिर अनुपमा का परांदा दीपू के लग जाएगा, जिस वजह से वो दोनों एक दूसरे से थोड़ी देर तक बात करेंगे। वहीं कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हो जाएगी।