Hindi

इस हफ्ते OTT पर आएंगी ये 5 फ़िल्में/वेब सीरीज, एक का है 2 साल से इंतज़ार

Hindi

OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का जबर्दस्त डोज़

OTT पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का जबर्दस्त डोज़ मिलने जा रहा है।5 बड़ी फ़िल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते यहां दस्तक दे रही हैं। डालिए पांचों पर एक नज़र...

Image credits: Social Media
Hindi

1. एक्स्ट्रा आर्डिनरी मैन

यह तेलुगु भाषा की कॉमेडी फिल्म है, जिसमें नितिन और श्रीलीला की मुख्य भूमिका है। वक्कन्थम वामसी निर्देशित यह फिल्म 19 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर आएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

2. इंडियन पुलिस फ़ोर्स

रोहित शेट्टी की मोस्ट अवैटेड वेब सीरीज 19 जनवरी को प्राइम वीडियो आएगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी, विवेक ओबेरॉय स्टारर इस सीरीज का अनाउंसमेंट अप्रैल 2022 में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

3. Joe

इस तमिल फिल्म के डायरेक्टर हरिहरन राम एस हैं। रिओ राज और मालविका मनोज ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को 15 जनवरी से OTT प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

4. द मार्वल्स

यह हॉलीवुड की फिल्म है, जो 10 नवम्बर 2023 को पर्दे पर आई थी। निया डाकोस्टा निर्देशित इस फिल्म को 16 जनवरी से एप्पल टीवी, अमेजन और गूगल प्ले पर देखा जा सकेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

5. Hazbin Hotel

19 जनवरी से इस एनिमेटेड सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। यह अमेरिकी म्यूजिकल कॉमेडी ड्रामा है, जिसके क्रिएटर विविएन मेद्रानो हैं।

Image credits: Social Media

'आपकी औकात क्या..' विक्की के पापा ने अंकिता की मां से क्यों कही यह बात

Anupamaa Spoiler: आध्या ने फिर किया नाटक, अनुज के सामने आई यह सच्चाई

BB17 में अंकिता ने तोड़ा विक्की से नाता, कहा- 'जा रही तेरी जिंदगी से'

YRKKH 5 Twist: किसके दम पर इस शख्स को जाल में फांसेगी अभिरा, BIG DRAMA