Hindi

'आपकी औकात क्या..' विक्की के पापा ने अंकिता की मां से क्यों कही यह बात

Hindi

अंकिता लोखंडे की मां ने सुनाया खुलासा

बिग बॉस 17 में फैमिली वीक चल रहा है। इस दौरान अंकिता लोखंडे की मां ने खुलासा किया था कि जब अंकिता ने विक्की पर चप्पल फेंकी थी, तब उन्हें विक्की के पिता ने खरी खोटी सुनाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

करण ने लगाई विक्की को लताड़

ऐसे में वीकेंड का वार में करण जौहर ने विक्की जैन को लताड़ लगाई और कहा कि इस दौरान आपको अपनी पत्नी के साथ खड़े रहना चाहिए था। फिर विक्की ने अंकिता से पूछा कि क्या हुआ था?

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने बताया पूरा सच

इस दौरान अंकिता ने कहा कि मां वंदना लोखंडे से तुम्हारे पापा ने पूछा कि क्या वो भी अपने पति (शशिकांत लोखंडे, जिनकी अगस्त 2023 में मृत्यु हो गई थी) के साथ ऐसा ही व्यवहार करती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की के पापा ने अंकिता की मां को सुनाई खरी खोटी

फिर अंकिता, विक्की से कहती हैं, 'मेरी मम्मी को पापा (विक्की जैन के पिता) ने फोन किया था। उन्होंने पूछा कि आपने पति को ऐसे ही मारती थीं क्या चप्पल जूते फेंक के?' पापा ने और बोला था।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता को यह चीज लगी बुरी

अंकिता ने कहा कि उन्होंने कहा था कि आपकी औकात क्या है? मैंने प्यार से मम्मी (विक्की जैन की मां रंजना जैन) को बताया कि वो अकेली हैं, मेरे पापा का हाल ही में निधन हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता ने मांगी विक्की की मां से माफी

मुझे सच में दोषी महसूस हुआ, मैंने उनसे माफी मांगी। बाद में मेरी मां ने बताया कि पापा ने उन्हें और बहुत सी बातें कही थीं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि वो अभी ये सब बातें सामने न लाएं।'

Image credits: Social Media

Anupamaa Spoiler: आध्या ने फिर किया नाटक, अनुज के सामने आई यह सच्चाई

BB17 में अंकिता ने तोड़ा विक्की से नाता, कहा- 'जा रही तेरी जिंदगी से'

YRKKH 5 Twist: किसके दम पर इस शख्स को जाल में फांसेगी अभिरा, BIG DRAMA

BIGG BOSS 17: इसकी वजह से बिगड़ा बाकियों का खेल, TOP 5 में भारी उठापटक