'आपकी औकात क्या..' विक्की के पापा ने अंकिता की मां से क्यों कही यह बात
TV Jan 15 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अंकिता लोखंडे की मां ने सुनाया खुलासा
बिग बॉस 17 में फैमिली वीक चल रहा है। इस दौरान अंकिता लोखंडे की मां ने खुलासा किया था कि जब अंकिता ने विक्की पर चप्पल फेंकी थी, तब उन्हें विक्की के पिता ने खरी खोटी सुनाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
करण ने लगाई विक्की को लताड़
ऐसे में वीकेंड का वार में करण जौहर ने विक्की जैन को लताड़ लगाई और कहा कि इस दौरान आपको अपनी पत्नी के साथ खड़े रहना चाहिए था। फिर विक्की ने अंकिता से पूछा कि क्या हुआ था?
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता ने बताया पूरा सच
इस दौरान अंकिता ने कहा कि मां वंदना लोखंडे से तुम्हारे पापा ने पूछा कि क्या वो भी अपने पति (शशिकांत लोखंडे, जिनकी अगस्त 2023 में मृत्यु हो गई थी) के साथ ऐसा ही व्यवहार करती थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
विक्की के पापा ने अंकिता की मां को सुनाई खरी खोटी
फिर अंकिता, विक्की से कहती हैं, 'मेरी मम्मी को पापा (विक्की जैन के पिता) ने फोन किया था। उन्होंने पूछा कि आपने पति को ऐसे ही मारती थीं क्या चप्पल जूते फेंक के?' पापा ने और बोला था।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता को यह चीज लगी बुरी
अंकिता ने कहा कि उन्होंने कहा था कि आपकी औकात क्या है? मैंने प्यार से मम्मी (विक्की जैन की मां रंजना जैन) को बताया कि वो अकेली हैं, मेरे पापा का हाल ही में निधन हो गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
अंकिता ने मांगी विक्की की मां से माफी
मुझे सच में दोषी महसूस हुआ, मैंने उनसे माफी मांगी। बाद में मेरी मां ने बताया कि पापा ने उन्हें और बहुत सी बातें कही थीं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि वो अभी ये सब बातें सामने न लाएं।'