अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी में बेहद आलीशान अंदाज में की गई थी। इस कपल ने एक दूसरे को करोड़ों की कीमत के शानदार तोहफे भी दिए थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की ने अंकिता को मालदीव में एक आलीशान विला गिफ्ट किया, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये है।
अंकिता लोखंडे ने विक्की को 8 करोड़ रुपये की कीमत की एक प्रायवेट याट गिफ्ट किया था।
विक्की जैन महावीर इंस्पायर ग्रुप के Managing Director हैं, जो coal trade, लॉजिस्टिक्स, हीरे और रियल एस्टेट सहित कई बिजनेस में शामिल एक बड़ी कंपनी है।
विक्की जैन की संपत्तियों की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है। उनके फैमिली का कारोबार महावीर बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स के नाम से रियल एस्टेट तक फैला हुआ है।
विक्की जैन के बास बॉक्स क्रिकेट लीग (BCL) टीम, मुंबई टाइगर्स की ऑनरशिप भी थी।
जनसत्ती की रिपोर्ट के मताबिक अंकिता लोखंडे 25 करोड़ तो विक्की जैन 100 करोड़ की नेट वर्थ रखते हैं। दोनों की कंबाइन प्रॉपर्टी सवा सौ करोड़ के लगभग है।