ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस शो में दिखाया जा रहा है कि अभीर, चारू के साथ ट्रिप पर जाएगा। ऐसे में कियारा को लगता है कि अभीर ये सब उसके लिए कर रहा है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि चारू से पहले कियारा होटल रूम में पहुंच जाएगी। वहीं अभीर वहां पहुंचकर उसे चारू समझकर आई लव यू कहेगा।
अभीर की यह बात सुनकर चारू की खुशी का ठिकाना नहीं होगा और वो तुरंत अभीर को गले लगा लेगी, लेकिन तभी चारू उसके कमरे में पहुंच जाएगी। ऐसे में अभीर हैरान रह जाएगा।
रूही और रोहित पूजा करेंगे, लेकिन रोहित उसे टालने की कोशिश करेगा। वहीं दूसरी ओर अरमान और अभीरा पूजा में पहुंच जाएंगे। ऐसे में वो इसे करने लगेंगे।
हालांकि, अभीरा-अरमान को पूजा के बीच देखकर संजय को शक होगा। रूही चालाकी से कलावा अभीरा को दे देगी, यहां तक कि सारी रस्में भी अरमान और अभीरा ही अदा करेंगे।
अरमान और अभीरा, रूही और रोहित से बात कर ही रहे होंगे कि तभी वहां पर संजय आ जाएगा। वो चारों को साथ में देख लेगा और उन पर शक करने लगेगा।
इसके बाद संजय के हाथ में वो फाइल भी लग जाएगी, जिसमें सरोगेसी का कॉन्ट्रैक्ट होगा। इसके बाद वो इस बात को सबको बताने का फैसला करेगा।