सलमान खान ने रविवार को अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस फिल्म में उन्हें खुद से 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना संग रोमांस करते देखा जाएगा।
'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान 59 साल के सलमान खान उन ट्रोलर्स पर जमकर भड़के, जिन्होंने 28 साल की रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस पर उन्हें ट्रोल किया।
सलमान रश्मिका संग उम्र के अंतर पर बोले "वो कहते हैं कि 31 साल का अंतर है हीरोइन और मुझ में। अरे जब हीरोइन को दिक्कत नहीं, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं, तुमको क्यों दिक्कत है भाई?"
सलमान ने आगे कहा, "इनकी शादी हो जाएगी, बच्ची होगी, तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी (रश्मिका) की परमिशन तो मिल ही जाएगी।"
दरअसल, ट्रेलर लॉन्च पर होस्ट ने सलमान के लुक की तारीफ़ की तो सलमान ने ट्रोलर्स पर पलटवार किया। उन्होंने अपने लुक में दिखाई दी थकान के बारे में विस्तार से बताया।
बकौल सलमान, "बीच में 6-7 रात सोए नहीं। फिर सोशल मीडिया वाले पीछे पड़ जाते हैं। उनको दिखाना पड़ता है कि अभी भाई है।" इसी दौरान उन्होंने रश्मिका संग ऐज गैप की बात छेड़ी।