रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर टीवी शो अनुपमा में जल्द ही बड़ा हादसा होने वाला है। यहां जानें शो में आने वाले कई नए धमाकेदार ट्विस्ट।
अनुपमा शो से अब समर का किरदार निभाने वाले एक्टर सागर पारेख की छुट्टी होने वाली है। प्रोमो में सागर के किरदार की मौत दिखाई गई है।
सागर की मौत का जिम्मेदार अनुज को माना जाएगा। लेकिन इसके पीछे वनराज होगा। बताया जा रहा है कि वनराज अपनी गलती छुपाकर अनुज को दोषी ठहराएगा।
अनुज अब मालती देवी को स्वीकार नहीं करेगा। वो खुलासा करेगा कि उसकी मां ने तब छोड़ा था जब उसे सबसे ज्यादा जरूरत थी अब वो इसीलिए उसे स्वीकार नहीं करेगा।
अनुपमा को मालती देवी और अनुज के बीच खून के रिश्ते के बारे में पता चला है। अनुपमा चाहती है कि अनुज, मालती को स्वीकार कर ले।
अब अनुज, अनुपमा से कहेगा कि या तो उसे चुनें या मालती को। अब अनुपमा यहां मालती देवी को चुनेगी, क्योंकि वह मानसिक रूप से बीमार है।
TV के 9 स्टार्स जो वसूलते हैं सबसे ज्यादा फीस, NO. 1 पर इनका कब्जा
GHKKPM Twists: किरण ऐसे बढ़ाएगा सवि की लाइफ में मुश्किलें
जानिए किन सितारों ने सुपरहिट शो Anupamaa को मारी थी लात
YRKKH के 3 Twists: इस शख्स की वजह से खतरे में पड़ जाएगी अबीर की जान