TV

5 Latest Twist: Anupama-Anuj हुए अलग, Malti Devi का नया ड्रामा!

Image credits: star plus

अनुपमा में आएंगे बड़े ट्विस्ट

रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर टीवी शो अनुपमा में जल्द ही बड़ा हादसा होने वाला है। यहां जानें शो में आने वाले कई नए धमाकेदार ट्विस्ट।

Image credits: star plus

सागर पारेख की छुट्टी

अनुपमा शो से अब समर का किरदार निभाने वाले एक्टर सागर पारेख की छुट्टी होने वाली है। प्रोमो में सागर के किरदार की मौत दिखाई गई है।

Image credits: star plus

वनराज का बड़ा गेम

सागर की मौत का जिम्मेदार अनुज को माना जाएगा। लेकिन इसके पीछे वनराज होगा। बताया जा रहा है कि वनराज अपनी गलती छुपाकर अनुज को दोषी ठहराएगा।

Image credits: star plus

अनुज का बदला

अनुज अब मालती देवी को स्वीकार नहीं करेगा। वो खुलासा करेगा कि उसकी मां ने तब छोड़ा था जब उसे सबसे ज्यादा जरूरत थी अब वो इसीलिए उसे स्वीकार नहीं करेगा।

Image credits: star plus

मालती देवी का दुख

अनुपमा को मालती देवी और अनुज के बीच खून के रिश्ते के बारे में पता चला है। अनुपमा चाहती है कि अनुज, मालती को स्वीकार कर ले।

Image credits: star plus

अनुपमा चुनेगी मालती का साथ

अब अनुज, अनुपमा से कहेगा कि या तो उसे चुनें या मालती को। अब अनुपमा यहां मालती देवी को चुनेगी, क्योंकि वह मानसिक रूप से बीमार है।

Image credits: star plus