TV

GHKKPM Twists: किरण ऐसे बढ़ाएगा सवि की लाइफ में मुश्किलें

Image credits: Social Media

सवि के साथ हुई छेड़छाड़

टीवी के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि को घर पर अकेला पाकर उसका जीजा उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है।

Image credits: Social Media

किरण ने दी सवि को धमकी

सवि खुद को एक कमरे में बंद कर लेती है, लेकिन वो उसे ब्लैकमेल करता है कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो वो हरिणी को घर से बाहर निकाल देगा और उसे अपने बच्चे के साथ भटकना पड़ेगा।

Image credits: Social Media

सवि ने किया यह इंतेजाम

शो में दिखाया जाएगा कि सवि अपने सोने की व्यवस्था रसोई में करेगी। वो सोचेगी कि अगर उसने यह सब बातें हरिनी को बताया को वो परेशान हो जाएगी और उसके रिश्ते में भी समस्याएं आने लगेंगी।

Image credits: Social Media

हिरनी को कुछ नहीं बताएगी सवि

इसके बाद हरिनी, सवि से मिलने जाएगी। इस दौरान हिरनी, सवि के आंसू पोंछेगी। फिर हरिनी सवि से पूछेगी कि क्या कॉलेज में कुछ हुआ था, लेकिन सवि उसे कुछ नहीं बताएगी।

Image credits: Social Media

सवि छुपाएगी सारी सच्चाई

फिर सवि उससे झूठ बोलेगी। वो हिरनी को पूरी बात बताना चाहेगी, लेकिन नहीं बता पाएगी क्योंकि वो अभी-अभी अपने जीवन और अपनी शादी के बारे में अच्छा महसूस करना शुरू कर रही है।

Image credits: Social Media

सवि करेगी हॉस्टल के लिए अप्लाई

फिर सवि कॉलेज के हॉस्टल के लिए अप्लाई करेगी। इस पर ईशान कहेगा कि वो नहीं चाहता है कि सवि को हॉस्टल दिया जाए। हालांकि इस दौरान यशवंत सवि के सपोर्ट में रहेगा।

Image credits: Social Media

सवि पर उसके जीजा ने लगाए घटिया इल्जाम

इसी बीच सवि का जीजा वहां पहुंच जाएगा और उस पर घटिया इल्जाम लगाएगा। ताकि उसे हॉस्टल न मिल सके। अब देखना खास होगा कि ईशान और यशवंत क्या फैसला लेते हैं।

Image credits: Social Media