TV

Anupamaa MAHA twist: अनुज के सामने आई मालती देवी की सच्चाई

Image credits: Social Media

अनुपमा को पता चली सच्चाई

'अनुपमा' में इस समय खूब ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को पता चल गया है कि अनुज ही मालती देवी का बेटा है।

Image credits: Social Media

अनुज की मनाई जाएगी बर्थडे

अब शो में दिखाया जाएगा कि कपाड़िया हाउस में अनुज की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट होगी। वहीं अनुज वनराज से कहेगा कि मालती देवी जब भी मेरे सामने आती हैं तो मैं अनकंफर्टेबल हो जाता हूं।

Image credits: Social Media

अनुज ने कही दिल की बात

अनुज की यह बात सुनने के बाद वनराज पूछेगा कि अजीब मतलब, फिर अनुज कहेगा शायद नफरत। इस पर वनराज, अनुज को समझाएगा कि ऐसा ख्याल मन में मत लाओ।

Image credits: Social Media

अनु ने बताई मालती देवी की सच्चाई

फिर जब सभी डांस कर रहे होंगे तभी अनु, मालती देव के साथ घर आएगी। अनुज वहां मालती देवी को देखकर चौंक जाएगा। इसके बाद अनु, मालती देवी की सच्चाई बताएगी।

Image credits: Social Media

अनु ने किया खुलासा

इसके बाद अनु कहेगी कि अनुज ही मालती देवी का बेटा है। यह सुनकर अनुज इमोशनल हो जाएगा और कहेगा ये कैसे हो सकता है। वहीं सभी घरवाले भी शॉक हो जाएंगे।

Image credits: Social Media

बापूजी ने किए अनु से सवाल

बापूजी अनु से पूछेंगे कि उसे इस बारे में कैसे पता लगा। तब अनु कहेगी कि वो कई दिनों से गुरुमां के बेटे को ढूंढ रही थी। अनुपमा फोटो दिखाएगी और कहेगी कि ये गुरुमां के बेटे की फोटो है।

Image credits: Social Media

क्या होगा शो में खास

अपनी खुद की फोटो देखकर अनुज परेशान हो जाएगा। अनुज, अनुपमा के हाथ से फोटो ले लेगा और मालती देवी की तरफ देखेगा। अब क्या अनुज, मालती देवी को अपनी मां मानेगा या नहीं।

Image credits: Social Media