GHKKPM में इस समय खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि से गुस्सा हो जाता है, क्योंकि ईशा वीनू के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ले लेती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा ने वापस ली शिकायत
फिर सवि, ईशा मैम से मिलने के लिए जाती है और उनसे पूछती है कि उन्होंने अपनी शिकायत वापस क्यों ले ली, फिर ईशा उसे समझाती है कि विनायक उसका छात्र है और वो उसका करियर खराब नहीं करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि के साथ इस शख्स ने किया छेड़छाड़
दूसरी तरफ, हरिनी प्रेंग्नेंट हो जाती है। वहीं किरण यह सुनकर बहुत खुश होता है। फिर वो सावी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है और उसे अपना मुंह बंद रखने की चेतावनी देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि ने भरा हॉस्टल का फॉर्म
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि हॉस्टल पाने के लिए सारे फॉर्म भरेगी, लेकिन किरण वहां जाएगा और सारा दोष उस पर डाल देगा और कहेगा कि सवि उसे छेड़ने की कोशिश कर रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान का गुस्सा झेलेगी सवि
सवि को बचाने के लिए वहां पर पुलिस इंस्पेक्टर जाएगा और वो यशवंत राव से कहेगा कि उसे हॉस्टल में एक कमरा देना होगा। लेकिन सवि फंस जाएगी क्योंकि ईशान उसे हॉस्टल से बाहर निकाल देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि हो जाएगी किडनैप
आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि सवि की जान खतरे में होगी। वहीं यह संभव होगा कि सवि किडनैप हो जाएगी फिर शांतनु ईशान को फोन करेगा और उसे सवि के लापता होने के लिए उसे दोषी ठहराएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
गुम है किसी के प्यार में का आने वाला ट्रैक बेहद काफी दिलचस्प होने वाला है और हम देखेंगे कि ईशान को सावी के बारे में पता चलता है। क्या उसे अपने किए पर पछतावा होगा या नहीं?