GHKKPM Big Spoiler: इस शख्स ने डाली सवि की इज्जत पर बुरी नजर
TV Sep 19 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान-सवि ने ईशा को खोज निकाला
'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान और सवि ने मिलकर ईशा को ढूंढ निकाला है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान ने मांगी ईशा से माफी
इसके बाद शांतनु फैसला लेगा कि वो अपनी बाकी की जिंदगी ईशा के साथ ही गुजारेगा। वहीं ईशान अपनी मां ईशा के अपने गलत व्यवहार के लिए माफी मांगेगा। वो अपने पिता से भी माफी मांगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा को इस वजह से शुक्रिया कहेगा ईशान
इस दौरान ईशान, ईशा से कहेगा कि उसके पास पेरेंट के नाम पर सिर्फ पिता ही बचे हैं, इस वजह से उसे आना पड़ा। इसके साथ ही वो ईशा से पिता शांतनु को छीनने के लिए शुक्रिया भी कहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा हुई परेशान
ईशान की यह बातें सुनकर ईशा परेशान हो जाएगी और शांतनु को वापस जाने के लिए कहेगी। हालांकि शांतनु उसकी इन बातों को मानने से इंकार कर देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यशवंत को सताएगी इस चीज की चिंता
सुलेखा फिर से यशवंत के कान भरेगी। वो कहेगी कि ईशा ने शांतनु को छीन लिया, ऐसे ही कहीं वो ईशान को भी न छीन ले। इस पर यशवंत कहेगा कि उसे ईशान से ज्यादा भोसले एंपायर की चिंता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सुलेखा ने यशवंत से कही यह बात
यशवंत कहेगा कि अगर सांतनु ने अपना हिस्सा मांग लिया, तो परिवार टूट जाएगा। हालांकि सुलेखा उसे समझाएगी कि उसकी मर्जी के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
दोस्त की शादी में जाएगी सवि
दूसरी ओर सवि की बहन उसे दोस्त की शादी में जाने के लिए तैयार करेगी। ऐसे में सवि जीजा उसे लहंगे में देखकर उसपर गलत नजर डालेगा।