Hindi

'तारक मेहता' को क्यों करनी पड़ी सेल्समैन की नौकरी, खुद बताई कहानी

Hindi

टीवी के तारक मेहता का संघर्ष

टीवी के तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने खुलासा किया है कि उन्होंने दवा बेचने वाले सेल्समैन के तौर पर काम किया है। उनके मुताबिक़, लेखन के क्षेत्र को प्रोफेशन बनाना उनकी पसंद नहीं था।

Image credits: Instagram
Hindi

शैलेश लोढ़ा ने जिंदगी में कभी कुछ तय नहीं किया

शैलेश लोढ़ा ने एक हिंदी न्यूज वेबसाइट से कहा, "मैंने जिंदगी में कभी कुछ तय नहीं किया। सैलरी रुक गई तो जॉब छोड़ना पड़ा। मैंने वह नौकरी की, क्योंकि उस समय परिस्थितियां ही ऐसी थीं।"

Image credits: Instagram
Hindi

NSD और JNU जाना चाहते थे शैलेश लोढ़ा

बकौल शैलेश, "मां का गंभीर एक्सीडेंट हुआ और मुझे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मेरे दो जवान बहनें थीं और मुझे उनकी शादी करनी थी। मैं पढाई के लिए NSD और JNU जाना चाहता था।"

Image credits: Instagram
Hindi

शैलेश लोढ़ा ने सपनों को बक्से में बंद किया

54 साल के शैलेश लोढ़ा आगे कहते हैं, "मैंने अपने सपनों को एक बक्से में बंद किया और एक मेडिसिन कंपनी में सेल्समैन की नौकरी पकड़ ली। यह मेरा ही फैसला था।"

Image credits: Instagram
Hindi

फेमस बाल कवि थे शैलेश लोढ़ा

शैलेश बताते हैं, "मैं फेमस बाल कवि था। लोगों को ऑटोग्राफ देता था। मैं नेशनल लेवल का डिबेट चैंपियन रहा और फिर मैं दरवाजे-दरवाजे जाकर दवाइयां बेच रहा था"

Image credits: Instagram
Hindi

क्या 'तारक मेहता...' में वापस लौटेंगे शैलेश लोढ़ा

जब शैलेश लोढ़ा से पूछा गया कि क्या वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी करेंगे तो उन्होंने कहा कि वे कभी अतीत को पलटकर नहीं देखते।

Image credits: Instagram
Hindi

14 साल 'TMKOC' दिखे शैलेश लोढ़ा

शैलेश 2008 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता के तौर पर जुड़े थे। अप्रैल 2022 में उन्होंने शो छोड़ दिया। हाल ही में वे शो के मेकर्स के खिलाफ एक केस जीत चर्चा में रहे थे।

Image credits: Instagram
Hindi

शैलेश लोढ़ा इन टीवी शोज में भी दिखे

शैलेश लोढ़ा 'TMKOC' के अलावा 'कॉमेडी सर्कस 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला', 'वाह वाह क्या बात है' और  'वाह भई वाह' जैसे शोज में भी नजर आ चुके हैं।

Image credits: Instagram

अगर नहीं देखी तो इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर देखें पीएम मोदी पर बनी फिल्में

मालती देवी और बा का पुराना रिश्ता, Anupama का सबसे बड़ा Twist

दीपिका पादुकोण ने किया शाहरुख़ खान को Kiss, रणवीर सिंह का हुआ ऐसा हाल

TV के 8 सबसे महंगे शो, 2 का बजट SRK-सलमान खान की जवान-टाइगर 3 से डबल