सीरियल में पाखी के गायब होने के पीछे रोमिल का हाथ होने का खुलासा होता है। अब आखिरकार पाखी अपने घर पहुंच चुकी है।
गुरू मां उर्फ मालती देवी ने ही पाखी को गुंडों से बचाया है। इसी के साथ मालती देवी की जिंदगी का बड़ा खुलासा हुआ है।
अब अनुपमा को पता चलेगा कि अनुज की मालती देवी की खोया हुआ बेटा है जिसके लिए वो वापस आई है।
अनुज को पाने के लिए मालती देवी आई है। अनुपमा के अनुज का बर्थ सर्टिफिकेट भी आगे मिलेगा।
क्या मालती देवी, कपाड़िया हाउस में अनुपमा से बदला लेने के लिए लौटी है? ये सभी चालें अब मालती देवी ने चली हैं?
दूसरी तरफ चौंकाने वाली बात यह है कि बा, शाह हाउस में बेहोश होकर गिर गई है, जहां बापूजी उसे बेजान देखकर चौंक गए हैं।
बा की जान बचाने की कोशिश की जा रही है। इसी के साथ आगे अब बा और मालती देवी का भी बड़ा कनेक्शन सामने आने वाला है।
मेकर्स क्या प्लान कर रहे हैं अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन ये कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट होने वाला है।
दीपिका पादुकोण ने किया शाहरुख़ खान को Kiss, रणवीर सिंह का हुआ ऐसा हाल
TV के 8 सबसे महंगे शो, 2 का बजट SRK-सलमान खान की जवान-टाइगर 3 से डबल
Ganesh Chaturthi 2023 पर ट्राई करें श्वेता तिवारी जैसी साड़ियां
Anupamaa को ऐसे पता चल जाएगी मालती देवी और अनुज के रिश्ते की सच्चाई!