TV

मालती देवी और बा का पुराना रिश्ता, Anupama का सबसे बड़ा Twist

Image credits: star plus

पाखी की घर वापसी

सीरियल में पाखी के गायब होने के पीछे रोमिल का हाथ होने का खुलासा होता है। अब आखिरकार पाखी अपने घर पहुंच चुकी है।

Image credits: star plus

मालती देवी का बड़ा खुलासा

गुरू मां उर्फ मालती देवी ने ही पाखी को गुंडों से बचाया है। इसी के साथ मालती देवी की जिंदगी का बड़ा खुलासा हुआ है।

Image credits: star plus

अनुज है मालती देवी का बेटा

अब अनुपमा को पता चलेगा कि अनुज की मालती देवी की खोया हुआ बेटा है जिसके लिए वो वापस आई है।

Image credits: star plus

अनुपमा को मिला सबूत

अनुज को पाने के लिए मालती देवी आई है। अनुपमा के अनुज का बर्थ सर्टिफिकेट भी आगे मिलेगा।

Image credits: star plus

मालती देवी की चाल?

क्या मालती देवी, कपाड़िया हाउस में अनुपमा से बदला लेने के लिए लौटी है? ये सभी चालें अब मालती देवी ने चली हैं?

Image credits: star plus

बा की बिगड़ी तबीयत

दूसरी तरफ चौंकाने वाली बात यह है कि बा, शाह हाउस में बेहोश होकर गिर गई है, जहां बापूजी उसे बेजान देखकर चौंक गए हैं।

Image credits: Star plus

बा और मालती देवी का कनेक्शन

बा की जान बचाने की कोशिश की जा रही है। इसी के साथ आगे अब बा और मालती देवी का भी बड़ा कनेक्शन सामने आने वाला है।

Image credits: star plus

क्या है मेकर्स का प्लान?

मेकर्स क्या प्लान कर रहे हैं अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन ये कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट होने वाला है।

Image credits: star plus