Anupamaa को ऐसे पता चल जाएगी मालती देवी और अनुज के रिश्ते की सच्चाई!
TV Sep 15 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
रोमिल को ऐसे बचाएगी पाखी
पॉपुलर शो 'अनुपमा' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि पुलिस रोमिल को गिरफ्तार करने आती है, लेकिन पाखी उसे बचा लेती है। ऐसे में सभी लोग उसे डांटते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बेसुद हो जाएगी मालती देवी
वहीं दूसरी ओर मालती देवी सभी लोगों के बीच में एक दम बेसुध होकर बैठी होगी, तभी अनुपमा उससे बात करने की कोशिश करेगी, लेकिन वो कोई जवाब नहीं देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
किसने किया मालती देवी का यह हाल
मालती देवी की ऐसी हालत देखकर सभी लोग शॉक हो जाते हैं। अनुपमा सभी घरवालों को बताएगी कि नकुल ने गुरु मां की सारी संपत्ति हड़प ली है। ऐसा लग रहा है कि उनकी ये हाल इसी वजह से हुआ हो।
Image credits: Social Media
Hindi
मालती देवी को हॉस्पिटल लेकर जाएंगे अनुज-अनुपमा
अनुज और अनुपमा, मालती देवी को हॉस्पिटल लेकर जाएंगे, जहां डॉक्टर उन्हें उसकी मानसिक स्थिति के बारे में बताएंगे, उन्हें यह भी बताएंगे कि मालती देवी पार्शियल मेमोरी लॉस से पीड़ित हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज से माफी मांगेगी मालती देवी
गुरुमां अपने दिमाग में समय से पीछे चली गई और उसे याद आ रहा है कि उसने अपने बेटे को छोड़ दिया था। फिर वो अनुज से कहेगी कि वो उसका बेटा है और उसे छोड़ने के लिए उससे माफी भी मांगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
नकुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी अनु
अनुपमा को मालती देवी के बारे में पता चल जाएगा। ऐसे में वो पता लगाएगी कि उसका बेटा कहां है और मालती देवी को धोखा देने के लिए नकुल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करावाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु को पता चल जाएगी मालती देवी की सच्चाई
खैर, जल्द ही हम देख सकते हैं कि अनुपमा को सच्चाई पता चल जाएगी कि मालती देवी ही अनुज की असली मां है, लेकिन अब देखना होगा कि इस पर अनुज कैसे रिएक्ट करता है।