Anupama 7 Big Twist: Anuj ने किया Samar का मर्डर! शो में नई एंट्री
TV Sep 20 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:star plus
Hindi
अनुपमा का नया ट्रैक
अनुपमा में एक बिल्कुल नया ट्रैक शुरू होने के लिए तैयार है। अब तक हमने देखा है कि कैसे अनुपमा मालती देवी की खोई हुई याददाश्त वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है।
Image credits: star plus
Hindi
मालती देवी का बेटा
मालती देवी, अनुपमा के साथ इतना गलत करने के लिए दोषी महसूस कर रही हैं। मालती देवी, अपना लापता बेटा ढूंढ रही है, जिसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही छोड़ दिया था।
Image credits: star plus
Hindi
अनुज के पिता की एंट्री
अब वह समय आ गया है जब मालती देवी को अपने पति के बारे में याद आने के बाद अनुज अपने असली परिवार से मिलने जा रहा है। अब शो में अनुज के पिता की एंट्री हो रही है।
Image credits: star plus
Hindi
अनुपमा के बेटे की मौत
अब अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि समर की मौत हो गई है, जिसका आरोप अनुज पर लगा है।
Image credits: star plus
Hindi
समर की हुई मौत?
घरवालों को पता चलता है कि डिंपल प्रेग्नेंट है और समर पिता बनने वाला तो यह खुशी का माहौल दोगुना हो जाता है। लेकिन अब मौत का पहाड़ टूटेगा।
Image credits: Star plus
Hindi
बिखर जाएगी अनुपमा
अनुपमा अपने बेटे की लाश को देख टूटकर बिखर जाएगा है तो वहीं लीला, हंसमुख, किंजल और पाखी भी फूट-फूटकर रोने लगते हैं।
Image credits: star plus
Hindi
अनुज ने किया मर्डर?
तब वनराज शाह चिल्लाकर अनुपमा से कहता है कि क्या तुम्हें पता है कि समर की मौत का जिम्मेदार कौन है? तुम्हारा अनुज समर की मौत का जिम्मेदार है।