Anupama: माया की मौत, July में आएंगे 7 Big Twist
Hindi

Anupama: माया की मौत, July में आएंगे 7 Big Twist

जुलाई में आएंगे बड़े ट्विस्ट
Hindi

जुलाई में आएंगे बड़े ट्विस्ट

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में जुलाई में बंपर ट्विस्ट आने वाले हैं। यहां जानें सीरियल में आने वाले 7 ट्विस्ट।

Image credits: star plus
मौत की साजिश
Hindi

मौत की साजिश

आने वाले एपिसोड में माया अब अपना आपा खो देगी। वो अनुपमा को मारने की साजिश रचेगी। लेकिन ये चाल उस पर ही उल्टी पर पड़ जाएगी

Image credits: star plus
माया की मौत
Hindi

माया की मौत

बताया जा रहा है कि माया कार चलाते वक्त कंट्रोल खो देगी। जिसकी वजह से उसका खतरनाक एक्सीडेंट होगा और ऑन द स्पॉट डेथ हो जाएगी।

Image credits: star plus
Hindi

अनुपमा का गिल्ट

आंखों के सामने देखी माया की मौत का अनुपमा को जीवनभर गिल्ट रहेगा। माया मरते वक्त अनुपमा से छोटी की अच्छी परवरिश करने का वादा लेगी।

Image credits: star plus
Hindi

पाखी संग मिसबिहेव

अनुपमा में पाखी और अधिक का रिश्ता टूटने की कगार पर है। अब अधिक के पाखी के साथ फिजिकली मिसबिहेव करते देखा जाएगा। जिससे पाखी टूट जाएगी।

Image credits: star plus
Hindi

अनुपमा का करियर बर्बाद

अब अनुपमा का अमेरिका जाने का सपना टूट जाएगा। क्योंकि माया की मौत के बाद छोटी अनु उसकी जिम्मेदारी होगी। इसीलिए अनु अपने सपनों को मार देगी।

Image credits: star plus
Hindi

मालती देवी बनेगी विलेन

आगे कहानी में मालती और अनुज की पुरानी रंजिश सामने आ सकती है। वहीं अब अनुपमा के अमेरिका ना जाने की वादा खिलाफी के बाद चीजें बदसूरत हो जाएंगी।

Image credits: star plus
Hindi

काव्या की एंट्री

शाह परिवार में काव्या की एंट्री होने वाली है। अनुपमा से फेयरवेल में काव्या मिलते ही दिल की बात करती है और उसे दोबारा शाह परिवार में आने के लिए कहती है।

Image credits: star plus

Anupamaa के आगे हुए सब पानी-पानी, TRP की लिस्ट में यहां है GHKKPM

1 भयानक सच देख जब खौफ में आई 'बालिका वधू', फिर ऐसे कम किया 13 Kg वजन

EID 2023 पर कॉपी करें Anupamaa के ये 7 स्टाइलिश लुक्स

कौन है Bigg Boss OTT 2 को यह शख्स जिसने कूड़े से खाना उठाकर भरा पेट