बालिका वधू के नाम से घर-घर में फेमस हुई अविका गौर 26 साल की हो गईं हैं। अविका के लुक और स्टाइल में अब काफी चेंज देखने को मिलता है।
अविका गौर अब बेहद बोल्ड और हॉट नजर आतीं हैं। बालिका वधू सीरियल में सिम्पल दिखने वाली अविका अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं।
अविका गौर अब काफी स्लिम और ब्यूटीफुल नजर आती हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनका वजन बढ़ा हुआ था और यह देखकर वह काफी खौफ में आ गईं थीं।
अविका गौर ने बताया था कि एक बार जब उन्होंने खुद को आइने में देखा तो शॉक्ड रह गईं थीं। उन्हें अपना बढ़ा वजन देखकर रोना आ गया था।
अविका गौर ने अपनी पोस्ट में बताया था कि उनका वजन कुछ भी खाने-पीने की वजह से बढ़ गया था। वह सबकुछ खाती थी पर वर्कआउट नहीं करती थी।
अविका गौर ने खुद पर ध्यान देना शुरू किया और हेल्दी खाना खाना शुरू किया। इसके साथ ही वर्कआउट भी किया।
अविका गौर ने कुछ महीनों की लगातार मेहनत, वर्कआउट और डांस के जरिए खुद का तकरीबन 13 किलो वजन कम किया। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स भी हैरान रह गए थे।
अविका गौर ने टीवी सीरियलों के अलावा साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उनकी हॉरर फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट रिलीज हुई है।
EID 2023 पर कॉपी करें Anupamaa के ये 7 स्टाइलिश लुक्स
कौन है Bigg Boss OTT 2 को यह शख्स जिसने कूड़े से खाना उठाकर भरा पेट
Anupamaa के 3 नए Twist: बा ने अनु से मांगी माफी, शाह हाउस पहुंचा अनुज
GHKKPM के 5 नए Twist: विराट-सई तोड़ेंगे दम, मरने से पहले करेंगे शादी