Hindi

GHKKPM के नए Twist : विराट-सई तोड़ेंगे दम, मरने से पहले करेंगे शादी

Hindi

सई ने पहनी बम से भरी जैकेट

टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' हर दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आते जा रहे हैं। शो में देखा जा सकता है कि आतंकवादी सई को बम से भरी जैकेट पहना देते हैं, जिससे वो प्लेन में अटक जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

सई ने की विराट से शादी

वहीं विराट भी उसके साथ रहने का फैसला करता है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सई बेहोश हो जाएगी और विराट संग शादी का सपना देखेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

धूमधाम से पूरा परिवार कर रहा तैयारियां

सपने में उसे दिखाई देगा कि चव्हाण निवास में पूरा परिवार उनकी शादी की तैयारियां करता है। सई को सपने में अपनी और विराट की मेहंदी-हल्दी की रस्म भी दिखेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रीति-रिवाजों के साथ होगी विराट-सई की शादी

सारी रस्मों के बाद विराट-सई सारे रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे। इतने में वहां विराट आ जाएगा और सई को बेहोशी की हालत से जगाने की कोशिश करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

विराट नहीं छोड़ेगा सई का साथ

एकदम से विराट को देख सई घबरा जाएगी और उसे वहां से जाने के लिए कहेगी। लेकिन विराट वहां से नहीं जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पुरानी यादों में खो जाएंगे सई-विराट

इसके बाद दोनों एक साथ वक्त बिताते हुए नजर आएंगे। इस दौरान सई अपने परिवार और विराट के साथ बिताए खास पलों को याद करेगी और इमोशनल हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

एक-दूसरे को गले लगाएंगे सई-विराट

बम फटने में कुछ देर ही बाकी रहेगा ऐसे में विराट, सई को लगे लगाने के लिए खहेगा। वो सई का हाथ पकड़कर उसे उठाएगा और दोनों आखिरी पलों में गले लगेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

एक-दूजे की बाहों में मर जाएंगे सई-विराट

वहीं बम डिफ्यूज करने वाली टीम वहां पर समय पर नहीं पहुंच पाएगी और इस वजह से दोनों एक-दूजे की बाहों में ही मर जाएंगे।

Image credits: Social Media

Anupamaa के 5 नए Twist: माया का कटा पत्ता, अनु का विदेश जाना कैंसिल

EID के लिए बेस्ट हैं हिना खान के ये 8 लुक, आप भी कर सकते हैं कॉपी

'ये है आशिकी' की एक्ट्रेस ने की शादी, 6 साल का बेटा भी हुआ शामिल

Anupama Spoiler माया ने किया अनुज पर हमला, यह है अनुपमा का नया ट्विस्ट