'ये है आशिकी' की एक्ट्रेस ने की शादी, 6 साल का बेटा भी हुआ शामिल
Hindi

'ये है आशिकी' की एक्ट्रेस ने की शादी, 6 साल का बेटा भी हुआ शामिल

शादी के बंधन में बंधी सौम्या सेठ
Hindi

शादी के बंधन में बंधी सौम्या सेठ

टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने बॉयफ्रेंड शुभम चूहाड़िया से शादी कर ली है।22 जून को उनकी शादी की रस्में यूएस में हुईं, जो बेहद प्राइवेट सेरेमनी थी।

Image credits: Instagram
सौम्या सेठ की यह दूसरी शादी
Hindi

सौम्या सेठ की यह दूसरी शादी

सीरियल 'नव्या' से TV इंडस्ट्री में कदम रखने वाली सौम्या की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी जनवरी 2017 में अभिनेता अरुण कपूर के साथ हुई थी, जिनसे 2019 में उनका तलाक हो गया।

Image credits: Instagram
6 साल के बेटे की मां हैं सौम्या सेठ
Hindi

6 साल के बेटे की मां हैं सौम्या सेठ

पहले पति अरुण कपूर से सौम्या सेठ को एक बेटा है, जिसका जन्म नवम्बर 2017 में हुआ था। बेटे का नाम एडन है, जो अपने पैरेंट्स के तलाक के बाद मां सौम्या के साथ ही रहता है।

Image credits: Instagram
Hindi

5 साल से यूएस में रह रहीं सौम्या सेठ

सौम्या सेठ बीते पांच साल से बेटे के साथ यूएस में रह रही हैं। उन्होंने एक बातचीत में बताया कि 2019 में उन्हें एक बड़े अपार्टमेंट की तलाश थी, तब उनकी शुभम से मुलाक़ात हुई।

Image credits: Instagram
Hindi

कोरोनाकाल में परवान चढ़ा सौम्या सेठ का इश्क

सौम्या सेठ ने इसी बातचीत में यह भी बताया कि पहले वे शुभम चूहाड़िया की हाउसमेट बनीं, फिर उनकी दोस्ती हुई और फिर कोरोना काल में वे एक-दूसरे को प्यार करने लगे।

Image credits: Instagram
Hindi

चित्तौरगढ़ के रहने वाले हैं शुभम चूहाड़िया

एक बातचीत में सौम्या सेठ ने बताया कि शुभम चूहाड़िया चित्तौरगढ़, राजस्थान के रहने वाले हैं। वे डॉ. अंजू चौहान के बेटे हैं, जिनका जाना-माना हॉस्पिटल है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेशे से आर्किटेक्ट हैं शुभम चूहाड़िया

सौम्या सेठ के मुताबिक़, पेशे से आर्किटेक्ट शुभम चूहाड़िया वाशिंगटन की एक फर्म में काम करते हैं। सौम्या ने यह भी कहा कि शुभम उनके लिए एक दिन की फीलिंग नहीं, रोजमर्रा का अहसास हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन सीरियल्स में नजर आई हैं सौम्या सेठ

सौम्या सेठ ने 2011 में सीरियल 'नव्या' में लीड रोल निभाते हुए टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। बाद में उन्हें 'ये है आशिकी' और 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' जैसे शोज में देखा गया।

Image credits: Instagram

Anupama Spoiler माया ने किया अनुज पर हमला, यह है अनुपमा का नया ट्विस्ट

निक्की तंबोली ने दिखाया ऐसी जगह का तिल, जिसे देख दीवाने हुए फैंस

'बड़े अच्छे लगते हैं 3' के फैंस को झटका, शो को लेकर आया बड़ा अपडेट

इस उम्र की औरतों के लिए सही है अंकिता लोखंडे जैसा फिगर पाने ये नुस्खा