Hindi

क्या बंद होगा 'बड़े अच्छे लगते हैं 3'? शो को लेकर आया बड़ा अपडेट

Hindi

क्या बंद होगा 'बड़े अच्छे लगते हैं 3'

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि नकुल मेहता और दिशा परमार स्टारर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' ऑफएयर हो सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्यों आई 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' के बंद होने की खबर?

चर्चा है कि सोनी टीवी पर नया शो 'बरसातें' लॉन्च हो रहा है। कहा जा रहा है कि यह शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' को रिप्लेस करेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या है वायरल खबर के पीछे का सच?

यह सच है कि सोनी टीवी पर नया शो 'बरसातें' लॉन्च होने वाला है, जिसमें शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की मुख्य भूमिका होगी। लेकिन यह शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' को रिप्लेस नहीं करेगा।"

Image credits: Instagram
Hindi

'बड़े अच्छे लगते हैं 3' का टाइम स्लॉट बदलेगा

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'बरसातें' सोनी टीवी पर रात 8 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। इसलिए एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' को दर्शक दूसरे टाइम स्लॉट में देख सकेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या होगा 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' का नया टाइम स्लॉट

अभी तक मेकर्स या चैनल की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' का नया टाइम स्लॉट क्या होगा। लेकिन चर्चा है कि यह बदलाव 10 जुलाई से होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

25 मई से टेलीकास्ट हुआ 'बड़े अच्छे लगते हैं 3'

'बड़े अच्छे लगते हैं 3' का पहला एपिसोड 25 मई को टेलीकास्ट किया गया था। अब तक शो के इस सीजन के 22 एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं। दर्शक इस शो को बेहद पसंद कर रहे हैं।

Image credits: Instagram

इस उम्र की औरतों के लिए सही है अंकिता लोखंडे जैसा फिगर पाने ये नुस्खा

आदिपुरुष के विरोध में एक और टॉप एक्टर, राम का निभा चुके हैं किरदार

महेश भट्ट ने बेटी पूजा भट्ट संग किया था लिपलॉक, करना चाहते थे शादी!

Exclusive: सुभाष घई दिखाएंगे सिनेमा में 'मोदी मैजिक'