Hindi

आदिपुरुष के विरोध में एक और टॉप एक्टर, राम का निभा चुके हैं किरदार

Hindi

आशीष शर्मा ने आदिपुरुष को बताया सिंपल एफर्ट

सिया के राम में भगवान राम का किरदार निभाने वाले आशीष शर्मा ने आदिपुरुष को एक lazy attempt बताया है।

Image credits: ashish sharma instagram
Hindi

आदिपुरुष के लिए आशीष शर्मा थे बेहद एक्साइटेड

आशीष ने कहा कि वे आदिपुरुष के लिए बेहद एक्साइटेड थे। उन्हें लग रहा था कि हमारी इंडस्ट्री लंबे समय के बाद हमारे धर्मग्रंथों को लेकर जाग रहा है।

Image credits: ashish sharma instagram
Hindi

आशीष शर्मा की उम्मीदों को लगा झटका

आशीष शर्मा ने कहा कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। एक एक्टर के नजरिए से देखने पर आदिपुरुष  से उन्हें बेहद निराशा हुई है। 

Image credits: Facebook
Hindi

आदिपुरुष के लिए नहीं किया गया रिसर्च

आशीष शर्मा ने बताया कि जब आदिपुरुष रिलीज हुई तो उन्हें फिल्म मेकर का इरादा, रिसर्च की कमी महसूस हुई ।

Image credits: ashish sharma instagram
Hindi

आशीष शर्मा ने आदिपुरुष की व्हाट्सएप ज्ञान से की तुलना

आशीष शर्मा ने कहा कि आदिपुरुष को देखकर ऐसा लगता है जैसे यह व्हाट्सएप फॉरवर्ड से बना है । फिल्म मेकर देश में हिंदू लहर को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Image credits: ashish sharma instagram
Hindi

आदिपुरुष को बताया विदेशी फिल्मों की नकल

आशीष शर्मा ने यह भी कहा कि यह फिल्म दर्शाती है कि कैसे मेकर ने वेस्टर्न फिल्मों को कॉपी करने की कोशिश की है।

Image credits: ashish sharma instagram
Hindi

फिल्म मेकर की मंशा पर उठाए सवाल

आशीष शर्मा ने आगे कहा कि हमारे फिल्म मेकर अपने कल्चर को ठीक वैसा पेश करने में शर्म महसूस करते हैं जैसे वह हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

रामायण के किरदारों ने उठाए थे सवाल

रामायण सीरियल के लीड एक्टर अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी पहले ही आदिपुरुष के खिलाफ बयान दे चुके हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

महाभारत के कलाकारों ने भी आदिपुरुष की मेकिंग पर बोला हमला

महाभारत सीरियल के गजेंद्र चौहान और मुकेश खन्ना जैसे कई सीनियर आर्टिस्ट भी आदिपुरुष की आलोचना कर चुके हैं।

Image Credits: Facebook