सुभाष घई का सीरियल 'जानकी' संभवत: जुलाई से 'दूरदर्शन' पर प्रसारित होगा, यह सिनेमा में मोदी मैजिक माना जा रहा है, इसमें हिंदुस्तानी संस्कृति की मैच्योर झलक देखने को मिलेगी
पिछले दिनों बॉलीवुड के दूसरे शोमैन सुभाष घई ने 'जानकी' की स्टार कास्ट को अपने घर पर खाना खिलाया था
एक्ट्रेस लकी मेहता ने Asianetnews हिंदी को बताया कि वे इसमें एक योगा टीचर बनी हैं, यानी जानकी सीरियल योगा को भी घर-घर पहुंचाएगा
योग दिवस-21 जून को जानकी की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, इसमें ‘हीरो’ फिल्म से धांसू एंट्री करने वाले जैकी श्राफ भी पहुंचे थे
एक्ट्रेस लकी मेहता बताती हैं कि 'जानकी' को ऐसा पहला सीरियल कह सकते हैं, जो भारतीय संस्कृति और योगा को प्रमोट करने जा रहा है
लकी मेहता के बताती हैं कि जानकी महिला सशक्तिरण पर बेस्ड है, इसके करीब 50 एपिसोड शूट किए जा चुके हैं
सुभाष घई ने इसी साल के शुरुआत में प्रसार भारती से एग्रीमेंट किया था, माना जा रहा है 'जानकी' सीरियल के जरिये दूरदर्शन प्राइवेट चैनलों को टक्कर दे सकता है
जानकी सीरियल का यह पोस्टर सुभाष घई के एक्टिंग इंस्टीट्यूट व्हिसलिंग वूड्स के स्टूडेंट्स ने बनाया है, इसमें तिरंगे से 'जानकी' लिखा हुआ है, इसका अपना महत्व है