Hindi

10 Twist: Anupama का तलाक, गायब हुई ये लीड स्टार

Hindi

Anupama का तलाक

सुनने में आ रहा है कि अब अनुपमा के तलाक की प्रोसेस शुरू होगी। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए अनुपमा और अनुज का तलाक होगा! इस ट्विस्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Image credits: star plus
Hindi

आ रहा लीप

टीवी सीरियल अनुपमा में अब जल्द ही कहानी आगे बढ़ने वाली है। शो में मेकर्स एक बड़ा लीप लाने का प्लान कर रहे हैं। इससे सबकी जिंदगी बदल जाएगी।

Image credits: star plus
Hindi

छोटी अनु गायब

अनुपमा में छोटी अनु का रोल लगातार घटता जा रहा है। आगे चलकर छोटी अनु का रोल खत्म हो जाएगा। क्योंकि लीप के साथ वो बड़ी हो जाएगी।

Image credits: star plus
Hindi

पाखी बनीं अनुपमा

सीरियल में अब पाखी को एक बड़ा स्टेप लेते देखेंगे। कपाड़िया हाउस में अब पाखी, अनुपमा के लिए लड़ेगी। वो, बरखा और माया का सबक सिखाएगी।

Image credits: star plus
Hindi

माया का सच

पाखी अब अनुज का साथ देने वाली है। शो में पाखी को अब माया के साथ-साथ बरखा की भी असलियत सबके लाते देखेंगे।

Image credits: star plus
Hindi

किंजल का नया घर

शाह हाउस में अब बंटवारा होने वाला है। कहानी में परितोष अब किंजल और अपनी बेटी परी को लेकर दूसरे घर में शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहा है।

Image credits: star plus
Hindi

नकुल होगा बेनकाब

अनुपमा अब नकुल का असली चेहरा पहचान चुकी है। जब से उसे चोट लगी है वो समझ गई है कि ये नकुल का प्लान है। अब वो गुरू मां के सामने नकुल को बेनकाब करेगी।

Image credits: star plus
Hindi

अमेरिका जाने का फैसला

अनुपमा की लाइफ में टर्निंग प्लाइंट आ रहा है। वो अब अमेरिका जाने का फैसला बदलेगी। इसके पीछे एक बड़ा कारण सामने आएगा।

Image credits: Star plus
Hindi

काव्या का बच्चा

जल्द ही कहानी में वनराज और काव्या की फैमिली प्लानिंग शुरू होगी। आगे चलकर लीप के साथ काव्या के बच्चे की भी एंट्री होगी।

Image credits: star plus
Hindi

अनुज का अकेलापन

अनुपमा द्वारा दूसरा मौका ना मिलने के बाद अनुज काफी टूट चुका है। माया के साथ अनुज घुट रहा है और लगातार अकेलेपन से घिरता जा रहा है।

Image credits: star plus

42 साल की उम्र में श्वेता तिवारी का BOLD लुक देखकर लोगों के उड़े होश

टूटी शादी और बच्चे नहीं होने पर पूजा भट्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा

GHKKPM Season 2!: Sai करेगी आत्महत्या, 7 Twist लाएंगे तूफान

'देवर' से लगाया इस हसीना ने दिल, शादी की जिद्द में घरवालों तक से झगड़ी