Hindi

टूटी शादी और बच्चे नहीं होने पर पूजा भट्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Hindi

Bigg Boss OTT 2 में पूजा भट्ट

पूजा भट्ट इन दिनों सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ रही है। शो के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

Image credits: pooja bhatt instagram
Hindi

पूजा भट्ट ने की को-कंटेस्टेंट संग पर्सनल लाइफ पर बात

बिग बॉस ओटीटी 2 के पांचवें एपिसोड में पूजा भट्ट भी अपनी को-कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की।

Image credits: pooja bhatt instagram
Hindi

पूजा भट्ट ने की टूटी शादी पर बात

पूजा भट्ट ने बताया कि आखिर उन्होंने और मनीष मखीजा ने अलग होने का फैसला क्यों लिया। बता दें कि पूजा ने शादी के 11 साल बाद रिश्ता तोड़ा था।

Image credits: pooja bhatt instagram
Hindi

क्यों टूटी पूजा भट्ट की शादी

बेबिका धुर्वे से बात करते हुए पूजा भट्ट ने बताया कि शादी के 11 साल बाद लगा कुछ ठीक नहीं चल रहा है। झूठ बोलकर साथ रहने में कोई फायदा नहीं है, इसलिए तलाक लिया।

Image credits: pooja bhatt instagram
Hindi

2014 में पूजा भट्ट अलग हुई थी पति

पूजा भट्ट ने 2003 में मनीष मखीजा से शादी की थी। कपल 11 साल साथ रही और फिर 2014 में दोनों बहुत सादगी से तलाक लिया।

Image credits: pooja bhatt instagram
Hindi

क्यों नहीं हुए पूजा भट्ट के बच्चे ?

पूजा भट्ट ने बताया कि मैं उस समय बच्चे पैदा करने के लिए तैयार नहीं थी। मैं बच्चे चाहती हूं और मुझे बच्चे पसंद हैं लेकिन उस समय मैं बच्चे नहीं चाहती थी।

Image credits: pooja bhatt instagram
Hindi

पूजा भट्ट को मिला था पिता का संदेश

पूजा भट्ट ने बताया एक दिन पापा ने मैसेज किया आई लव यू बेबी और मैंने जवाब दिया- आई लव यू पॉप्स। फिर उन्होंने मुझे कहा-अगर तुम मुझसे सच्चा प्यार करती हो तो पहले खुद से प्यार करो।

Image credits: pooja bhatt instagram
Hindi

पूजा भट्ट ने ऐसे छोड़ी थी शराब

पूजा भट्ट ने बताया कि पिता के मैसेज में उन्हें एक चेतावनी भी नजर आई। उसके बाद उन्होंने शराब छोड़ दी और 6 साल से इसे हाथ नहीं लगाया।

Image credits: pooja bhatt instagram
Hindi

फिल्मों में एक्टिव है पूजा भट्ट

पूजा भट्ट अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। वह आखिरी बार 2022 में आई फिल्म चुप में नजर आईं थीं। इस फिल्म में सनी देओल और दुलकीर सलमान लीड रोल में थे।

Image credits: pooja bhatt instagram

GHKKPM Season 2!: Sai करेगी आत्महत्या, 7 Twist लाएंगे तूफान

'देवर' से लगाया इस हसीना ने दिल, शादी की जिद्द में घरवालों तक से झगड़ी

OTT की 7 सबसे बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्म

GHKKPM में अब इस बड़े कलाकार की हुई छुट्टी