Hindi

GHKKPM में अब इस बड़े कलाकार की हुई छुट्टी

Hindi

GHKKPM में कई एक्ट्रेस ने छोड़ा शो

टीवी का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' 20 साल का लीप आने वाला है। इस वजह से कई कलाकार शो को अलविदा कहने वाले हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

विहान वर्मा ने कहा शो को अलविदा

अब इस लिस्ट में विहान वर्मा का भी नाम शामिल हो गया है। विहान शो में मोहित चव्हाण का रोल निभा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

विहान लीप की वजह से छोड़ रहे शो

विहान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैं टाइम लीप के बाद अपना रोल जारी रखने के बारे में नहीं सोच सकता था क्योंकि लीप के बाद मेरा किरदार 50 साल का होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

23 की उम्र में 30 का किरदार निभा रहे विहान

मैं पहले से ही 23 की उम्र में 30 का किरदार निभा रहा हूं। इससे पिछली बार जब लीप हुआ था, तब ही काफी अजीब लग रहा था, लेकिन मैंने इसमें एडजस्ट कर लिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

शो में कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहे विहान

हालांकि इस बार बहुत ज्यादा होगा और मैं इसमें कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहा हूं। साथ ही लीप के बाद फोकस नए कलाकारों पर होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

मेकर्स ने समझी विहान की परेशानी

मेकर्स मेरी स्थिति को काफी अच्छे से समझ रहे हैं और मुझे खुशी है कि शो मेरा बाहर निकलना अच्छे नोट पर रहा।

Image credits: Instagram
Hindi

शो को छोड़कर दुखी हैं विहान

मैं एक फेमस शो से बाहर निकलने और अपने को-एक्टर्स के साथ अलग होने से दुखी हूं। हालांकि, मैं नए मौकों को लेकर भी एक्साइटेड हूं, जो मेरा इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

विहान जल्द काम पर करेंगे वापसी

मैं ब्रेक लेने में विश्वास नहीं रखता हूं और जैसे ही मुझे कुछ अच्छा ऑफर मिलेगा मैं काम पर वापस आ जाऊंगा।

Image credits: Instagram

पापा की शादी में सुम्बुल तौकीर ने रचाई मेहंदी, नई मम्मी से मिलने बेताब

आदिपुरुष विवादः रामायण की सीता ने क्यों पहनी सालों पुरानी साड़ी

GHKKPM के लिए रेखा ने हर सेकंड लिए 11 लाख रु., पूरी फीस कर देगी हैरान

'आदिपुरुष' पर भड़के रामायण के राम अरुण गोविल, ऐसे लगाई फटकार