Hindi

पापा की शादी में सुम्बुल तौकीर ने रचाई मेहंदी, नई मम्मी से मिलने बेताब

Hindi

सुम्बुल तौकीर के पापा कर रहे दूसरी शादी

टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर को पिता तौकीर खान दूसरी शादी कर रहे हैं । घर में शादी का माहौल है और सुम्बुल बेहद एक्साइटेड दिख रही है।

Image credits: sumbul touqeer instagram
Hindi

सुम्बुल तौकीर के पापा की मेहंदी सेरेमनी

सुम्बुल तौकीर के पिता की मेहंदी सेरेमनी का आयोयन किया गया। इस मौके पर सुम्बुल ने भी हाथों में मेहंदी लगाई।

Image credits: sumbul touqeer instagram
Hindi

सुम्बुल तौकीर ने शेयर की मेहंदी रचे हाथों की फोटोज

सुम्बुल तौकीर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह मेहंदी रचे हाथों को दिखाती नजर आ रही हैं। फोटोज शयर कर लिखा- बोलो माशल्लाह।

Image credits: sumbul touqeer instagram
Hindi

सुम्बुल तौकीर का बचपन में ही छूटा मां का साथ

आपको बता दें कि सुम्बुल तौकीर और उनकी बहन सानिया जब काफी छोटी थी, तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था। उनके पिता ने अकेले ही दोनों बेटियों को पाला।

Image credits: sumbul touqeer instagram
Hindi

बेहद खुश है सुम्बुल तौकीर

अपने पिता की दूसरी शादी करवा रही सुम्बुल तौकीर बेहद खुश है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- हम बहुत खुश हैं और अपनी फैमिली में नई मां का स्वागत करने को बेताब है।

Image credits: sumbul touqeer instagram
Hindi

तलाकशुदा से हो रही सुम्बुल तौकीर की पापा की शादी

रिपोर्ट्स की मानें तो सुम्बुल तौकीर के पिता की शादी तलाकशुदा और एक बेटी की मां से हो रही है। सुम्बुल अपनी नई बहन से मिलने के लिए भी बेकरार हैं।

Image credits: sumbul touqeer instagram
Hindi

Bigg Boss 16 की प्रतिभागी रही सुम्बुल तौकीर

आपको बता दें कि इमली शो छोड़ने के बाद सुम्बुल तौकीर सलमान खान के शो Bigg Boss 16 की कंटेस्टेंट बनी थी। हालांकि, वह घर में ज्यादा वक्त नहीं बीता पाई।

Image credits: sumbul touqeer instagram
Hindi

इमली से सुम्बुल तौकीर को पहचान

सुम्बुल तौकीर को टीवी शो इमली से घर-घर में पहचान मिली। शो को लोगों ने खूब पसंद किया।उनका यह शो टीआरपी रेटिंग में हमेशा टॉप 5 में बना रहा।

Image credits: sumbul touqeer instagram
Hindi

बेहद ग्लैमरस है सुम्बुल तौकीर

सुम्बुल तौकीर रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है। उन्होंने कई हॉट और बोल्ड फोटोशूट्स भी करवाए। उनके इंस्टाग्राम पर इन शूट्स की फोटोज देखी जा सकती है।

Image credits: sumbul touqeer instagram

आदिपुरुष विवादः रामायण की सीता ने क्यों पहनी सालों पुरानी साड़ी

GHKKPM के लिए रेखा ने हर सेकंड लिए 11 लाख रु., पूरी फीस कर देगी हैरान

'आदिपुरुष' पर भड़के रामायण के राम अरुण गोविल, ऐसे लगाई फटकार

Anupmaa के ताजा ट्विस्ट पर भड़के लोग: किसने मांगी अनु के मरने की दुआ?