रेखा ने मशहूर टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए नया प्रोमो शूट किया है। बताया जा रहा है कि यह प्रोमो महज डेढ़ मिनट यानी 90 सेकंड्स का है।
रेखा ने डेढ़ मिनट के प्रोमो के लिए कथिततौर पर 10 करोड़ रुपए लिए हैं। अगर इसे सेकंड्स के हिसाब से देखें तो यह 11 लाख रुपए प्रति सेकंड होते हैं।
दरअसल, 'गुम है किसी के प्यार में' में लीप आ रहा है और बताया जा रहा है कि रेखा इस शो में लीप के बाद के किरदारों को इंट्रोड्यूस करती नजर आएंगी।
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा ने पहले भी इस शो के लिए प्रोमो शूट किया था और उस वक्त उन्होंने इसके लिए 5-7 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
'गुम है किसी के प्यार में' की शुरुआत में रेखा इसके प्रोमो में दिखाई दी थीं। तब लोग समझे थे कि वे शो का हिस्सा होंगी, लेकिन वे प्रमोशन तक ही सीमित थीं।
रेखा भले ही आज की तारीख में फिल्मों से लगभग दूर हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो आज भी वे एक फिल्म के लिए 13-14 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा ब्रांड एंडोर्समेंट से जमकर कमाई करती हैं। इसके लिए उनकी फीस करीब 5-6 करोड़ रुपए होती है।
'आदिपुरुष' पर भड़के रामायण के राम अरुण गोविल, ऐसे लगाई फटकार
Anupmaa के ताजा ट्विस्ट पर भड़के लोग: किसने मांगी अनु के मरने की दुआ?
GHKKPM: Sai-Virat की मौत का बदला लेगी सावी, 20 साल का लीप
इतने पढ़े लिखे हैं TV के यह 8 सेलेब्स, लिस्ट देखकर खुला रह जाएगा मुंह