GHKKPM: Sai-Virat की मौत का बदला लेगी सावी, 20 साल का लीप
TV Jun 17 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:star plus
Hindi
20 साल का लीप
गुम है किसी के प्यार में शो 20 साल के लीप के इर्द-गिर्द घूम रहा है। 20 साल का लीप केने के साथ-साथ सई और विराट की हत्या हो जाएगी।
Image credits: star plus
Hindi
मौत का सदमा
सई-विराट की मौत का परिवार पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि वे इस चौंकाने वाली दुर्घटना से कभी उबर नहीं पाएंगे। हर कोई सिर्फ दोनों को याद करता रहेगा।
Image credits: star plus
Hindi
सावी को पता चलेगा सच
बड़े होकर सावी को पता चलेगा कि उसके माता-पिता की हत्या हुई थी। अब सावी अपना जीवन हत्यारों को ढूंढने में समर्पित कर देगी और उनका पीछा करती नजर आएगी।
Image credits: Star plus
Hindi
सावी का बदला
इस तरह से कहानी अब बदला लेने की गाथा पर केंद्रित होगी। इसमें उस संघर्ष को दिखाया जाएगा जहां सावी को अपने माता-पिता के हत्यारे के बारे में पता चलेगा।
Image credits: star plus
Hindi
प्लेन हाईजैक
सूत्रों के मुताबिक सई और विराट जिस फ्लाइट में साथ सफर कर रहे होंगे उसे आतंकवादी हाईजैक कर लेंगे। यही दोनों की मौत का कारण बनेगा।
Image credits: star plus
Hindi
जर्मनी जाएगा विनायक
सत्या और सई के साथ सावी जर्मनी जा रही इस बात से विनायक गुस्सा है। क्योंकि उसे सारी खुशियां मिल रही है। ऐसे में विनायक अकेला सब छोड़कर जर्मनी चला जाएगा।
Image credits: star plus
Hindi
नई एंट्री
शो में नई एंट्री के साथ हाई-ऑक्टेन ड्रामा देखने को मिलने वाला है। निर्जर पटेल शो में आ रहे हैं और वो एक आतंकवादी का रोल निभाने वाले हैं।