टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही फैंस को लीप देखने को मिलने वाला है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। जानें शो में आने वाले बड़े ट्विस्ट।
TV Jun 16 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:star plus
Hindi
सई छोड़ेगी इंडिया
सई अब अपनी बेटी सावी को लेकर इंडिया छोड़ जर्मनी में शिफ्ट हो जाएगी। इसे लेकर मेकर्स ने एक नया प्रोमो भी जारी किया है।
Image credits: star plus
Hindi
विराट-विनायक से टूट रिश्ते
सई और सावी के जाने के बाद चव्हाण परिवार यानि विराट-विनायक से उनके रिश्ते टूट जाएंगे। हालांकि कहा जा रहा कि भवानी काकू ऐसा होने नहीं देने वाली है।
Image credits: star plus
Hindi
रेखा की एंट्री
सीरियल की कहानी में रेखा एक बार फिर नजर आएंगी। रेखा शो में तीन नए किरदारों को दर्शकों से रुबरु करवाती दिखेंगी और आगे की कहानी बताएंगी।
Image credits: Rekha Fanpage instagram
Hindi
शक्ति अरोड़ा की एंट्री
खबरों की मानें तो शो में टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा की भी एंट्री हो रही है। शक्ति को सावी के लव इंट्रेस्ट के तौर पर दिखाया जाएगा।
Image credits: shakti Arora instagram
Hindi
फिर लव ट्रायंगल
जेनरेशन लीप के बाद अब सई की बेटी सावी की कहानी पर फोकस किया जाएगा। उसकी लाइफ में भी लव ट्रायंगल देखने को मिलने की उम्मीदें हैं।
Image credits: star plus
Hindi
सावी बनेगी पुलिस ऑफिसर
आई-बाबा के हमेशा करीब रही सावी कुछ बड़ा कर दिखाएगी। कहा जा रहा है कि बड़े होकर सावी अपने पिता विराट की तरह पुलिस ऑफिसर बनेगी।
Image credits: star plus
Hindi
विनायक होगा डॉक्टर
दूसरी तरह विनायक को अपनी मां सई को फॉलो करते हुए देखा जाएगा। गबरू जवान होकर विनायक मेडिकल लाइन में अपना भविष्य चुनेगा।
Image credits: star plus
Hindi
विराट की मौत
गुम है किसी के प्यार में अब विराट की मौत होने वाली है। ट्रैक में एक खूंखार विलेन की एंट्री हो चुकी है। जो कि विराट की मौत का कारण बनेगा।
Image credits: star plus
Hindi
पाखी करेगी राज
सई और विराट के साइड लाइन होने के साथ ही पाखी की फिर से एंट्री होगी। पाखी फिर से अपने पूरे रोल में ससुराल पर राज करती नजर आएगी।